1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अक़ीब और इंतिख़ाब माफ़ी मांगे- कामरान

२३ मई २०१०

पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने धमकी दी है कि अगर पूर्व कोचों ने उनके बारे में मैच फिक्सिंग की टिप्पणी वापस नहीं ली तो वे कोचों पर मुकदमा कर देंगे.

https://p.dw.com/p/NVJw
कामरान अकमलतस्वीर: AP

पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने पूर्व कोच इंतिखाब आलम और अक़ीब जावेद पर मुकदमे की धमकी दी है. अकमल ने कहा कि वे इन दोनों कोचों से सार्वजनिक माफी सुनना चाहते हैं.

इंतिख़ाब और अक़ीब ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में पाक टीम के दौरे के समय अकमल मैच फिक्सिंग में शामिल हो सकते हैं. "मैं चाहता हूं कि वे माफी मांगे, या फिर वे इस बात की पुष्टि करें कि मैंने सिडनी टेस्ट के दौरान जान बूझ कर एक रन आउट छोड़ा. उन्हें इस बात के सबूत पेश करना चाहिए कि मैं मैच फिक्सिंग करने वालों से जुड़ा हुआ था."

पाकिस्तान के इस साल में ऑस्ट्रेलिया में ख़राब प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों पर पीसीबी ने कार्रवाई की थी. हाल ही में इस दौरे में मैच फिक्सिंग की भी बात सामने आई थी लेकिन पीसीबी ने कहा कि आईसीसी को जांच के दौरान ऑस्ट्रेलिया में मैच फिक्सिंग के कोई सबूत नहीं मिले है.

पाकिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज़ अकमल का कहना था कि इन आरोपों से उन्हें बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं और वे परेशान हो गए हैं. कामरान ने कहा, "मैं रोज़ बाहर जाता हूं और लोग मुझ पर फब्तियां कसते हैं. मेरा परिवार इन ताज़ा आरोपों से बहुत परेशान है."

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जावेद और इंतख़ाब को कोच के पद से हटा दिया गया था लेकिन पीसीबी ने उन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी में उंचा ओहदा दे दिया.

अकमल का कहना था, "मुद्दा ये है कि जान बूझ कर ख़राब प्रदर्शन करने का अगर मुझ पर संदेह है तो फिर वे मुझे बार बार क्यों टीम में शामिल करते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः महेश झा