1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अचानक तुर्की का समुद्र क्यों हो गया फिरोजी

१५ जून २०१७

तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल की बोस्फोरेस खाड़ी में पानी का अचानक रंग बदलने से लोगों को हैरानी में डाल दिया. बोस्फोरेस के पानी का रंग आम तौर पर नीला होता है. बोस्फोरस खाड़ी यूरोप और एशिया महाद्वीपों को अलग करती है.

https://p.dw.com/p/2ejPI
Türkei Istanbul Eröffnung der dritten Bosporusbrücke - Yavuz-Sultan-Selim-Brücke
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Kose

वैज्ञानिकों का कहना है कि पानी का रंग बदलने की वजह काला सागर में प्लवकों के बढ़ जाने की वजह से हुआ है. बोस्फोरेस के पानी का रंग आम तौर पर नीला होता है, लेकिन पिछले सप्ताह इसका रंग अचानक दूधिया फिरोजी हो गया. पानी का रंग अचानक बदल जाने से स्थानीय निवासियों को चिंता हुई.

कुछ लोगों ने डर के कारण सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा. रंग के बारे में लोगों के संशय जताया कि पानी प्रदूषित हो जाने की वजह से इसका रंग बदल गया है. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि हाल ही में एजियन सागर में आये भूकंप के वजह से भी ऐसा हो सकता है.

इस बदले हुये रंग में एक अलग सी गंध भी थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने साफ-साफ कहा कि रंग बदलने के पीछे ऐसी कोई रहस्यमयी वजह नहीं है. उन्होंने कहा कि इसका प्रदूषण से कोई संबंध नहीं है बल्कि यह तो इस्तांबुल में पसंद की जाने वाली एन्कोवी मछली के लिए भी बहुत अच्छा है. उन्होंने कहा कि काला सागर में अचानक एमिलियानिया हक्सलेयी की संख्या बढ़ गयी है जो बहुत ही अच्छी बात है. 

एमिलियानिया हक्सलेयी एक कोशकीय जीव है जिसे सिर्फ माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकता है.  इसकी आश्चर्यजनक अनुकूलन क्षमता इसे भूमध्य सागर से आर्कटिक तक पनपने में सक्षम बनाता है

काला सागर के पानी के बदलते रंग की तस्वीरें नासा से अपने सैटेलाइट से भी ली हैं. नासा ने कहा कि समंदर का ये दूधिया फिरोजी रंग पादप प्लवक कोकोलिथोफोर की वजह से हुआ है. एमिलियानिया हक्सलेयी भी कोकोलिथोफोर प्रजाति का ही प्लवक है. यह एक कोशकीय जीव पर कैल्शियम कार्बोनेट की एक परत होती है, और जब पानी में इनकी संख्या बढ़ जाये तो उसका रंग बदल जाता है.  

एसएस/एमजे(एएफपी)