1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'अच्छी टीम के कारण सफल हूं'

२७ अक्टूबर २०१०

टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा है कि उनकी सफलता का कारण अच्छी टीम है. वे खुशकिस्मत हैं कि इतनी अच्छी टीम उन्हें मिली है.

https://p.dw.com/p/PoeW
तस्वीर: AP

माही ने कहा, "मैं सफल कप्तान हूं क्योंकि मेरे पास अच्छी टीम है. क्रिकेट पूरी तरह से टीम गेम है. मेरे पास कुछ बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं जो एक दूसरे को हिम्मत देते रहते हैं और इस कारण टीम आगे बढ़ती रहती है."

महेन्द्र सिंह धोनी ने बताया कि सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेन्द्र सहवाग जैसे खिलाड़ी उनकी साइड पर हैं.

Der indische Cricketspieler Sachin Tendulkar
तस्वीर: AP

अगले साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, "अब वह चार ही महीने दूर है, यह बहुत कम समय है. इसके बीच में हमारी दो सीरीज हैं एक न्यूजीलैंड और एक दक्षिण अफ्रीका के साथ. मुझे पूरी उम्मीद है कि इसमें बढ़िया खिलाड़ी चोटिल नहीं हों."

धोनी ने सुरैश रैना के बारे में सभी आरोपों को गलत बताया कि उनका सट्टेबाजों से कोई संबंध है. "ये रिपोर्टें कि रैना एक ऐसी महिला के साथ दिखाई दिए जिसका संबंध सट्टेबाजों से हैं और ये आरोप भी आधारहीन और गलत हैं कि मैच फिक्सिंग में उनका हाथ है." इसके पहले भी धोनी ने इस तरह की शंकाओं को निराधार बताया था.

धोनी ने कहा, "रैना अच्छे खिलाड़ी हैं और वह इस तरह की गतिविधियों में कभी शामिल नहीं हो सकते. श्रीलंका क्रिकेट, बीसीसीआई, आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी समिति ने मामले की जांच की है और रैना के खिलाफ उन्हें किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी