1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपनी चादर से ज्यादा पैर फैलाते हैं शाहरुख

Abha Mondhe२४ नवम्बर २०१४

शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक से अधिक का समय हो गया है. शाहरुख ने इस दौरान इंडस्ट्री में किंग खान के तौर पर अपनी पहचान बनाई है लेकिन वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हैं.

https://p.dw.com/p/1Ds7C
Shah Rukh Khan
तस्वीर: DW/P.M.Tewari

शाहरुख खान ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह आज जो कुछ भी वह हैं अपनी मां और उनकी सलाह के कारण हैं. उन्होंने बताया कि मां हमेशा कहा करती थी कि अपने खर्चे कम मत करो, बल्कि आमदनी बढ़ाओ. उनकी इसी सलाह के कारण ही आज वे इस मुकाम पर हैं. शाहरुख ने बताया कि सब कहते हैं कि जितनी तुम्हारी चादर हो, उतने ही पैर फैलाने चाहिए लेकिन उनकी मां कुछ और ही कहा करती थीं.

इस बीच शाहरुख खान के टि्वटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या एक करोड़ हो गई है. शाहरुख ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया और साथ ही यह भी संकेत दिया कि वह जल्द ही ऑडियो ब्लॉगिंग शुरू करेंगे. शाहरुख ने अपने प्रशंसकों को संदेश देने के लिए ऑडियो कार्ड का इस्तेमाल किया. उन्होंने ने अपने संदेश में कहा, "नमस्कार मैं शाहरुख खान. मैं अपना परिचय इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आपमें से कुछ ने मुझे रेडियो पर सुना है, कुछ ने टेलीविजन पर तो कुछ ने फिल्मों में लेकिन यह पहली बार है जब आप मुझे ट्विटर पर सुन रहे हैं. आप सभी ने मुझे इतना प्यार दिया तो इससे बेहतर कारण क्या हो सकता है आपको प्यार करने का. आप सभी का बहुत शुक्रिया. ढ़ेर सारा प्यार. मुझे बताया गया है कि अगर आपको यह पसंद आया तो मैं ऑडियो ब्लॉगिंग शुरू कर दूंगा. मैं डरा हुआ हूं. ढ़ेर सारा प्यार और एक बार फिर आप सभी को धन्यवाद."

एए/आईबी (वार्ता)