1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपनी सरकार पर बरसे बीजेपी सांसद

७ मई २०१५

केंद्र में हमारी सरकार को एक साल हो चुका है, लेकिन इस एक साल में जमीन पर कुछ भी काम नहीं हुआ - यह कहते हुए बीजेपी के एक सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने पार्टी को आईना दिखाया.

https://p.dw.com/p/1FM4n
तस्वीर: AFP/Getty Images/I. S. Kodikara

बीजेपी की संसदीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सारे वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे. इस दौरान पार्टी महासचिव राम लाल अपने सांसदों और मंत्रियों से बीजेपी के 'महासंपर्क' कार्यक्रम का नेतृत्व करने को कह रहे थे. राम लाल के भाषण के दौरान उत्तर प्रदेश की बलिया सीट से आने वाले सांसद भरत सिंह खड़े हुए और उन्होंने ऐसे मुद्दे उठाए कि पार्टी असहज होती दिखी.

महासंपर्क कार्यक्रम के जरिए भरत सिंह ने अपने मंत्रियों पर कटाक्ष किया, "सदस्यता कार्यक्रम के तहत सदस्यों की संख्या 10 करोड़ के पार जाने पर पार्टी गर्व महसूस कर रही है. अब इन लोगों तक पहुंचने के लिए महासंपर्क की बात की जा रही है, लेकिन पार्टी ने जूनियर नेताओं का साथ वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों का ही संपर्क नहीं हैं."

भरत सिंह ने केंद्रीय मंत्रियों पर भी अनदेखी का आरोप लगाया. सिंह के मुताबिक पार्टी के सांसदों की केंद्रीय मंत्रियों तक पहुंच लगातार कम होती जा रही है, "मंत्री खतों का महीनों तक जवाब नहीं देते हैं."

भरत सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि मोदी सरकार को एक साल होने वाला है, लेकिन जमीन पर कोई विकास नहीं हुआ है. अपने क्षेत्र का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बीते 11 महीनों में जब से बीजेपी केंद्र में है, उनके इलाके में एक किलोमीटर सड़क तक नहीं बनी है.

प्रधानमंत्री और तमाम कद्दावर नेताओं के सामने जब भरत सिंह बोल रहे थे, तब कई सांसदों ने तालियां भी बजाई.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वैंकया नायडू से जब भरत सिंह द्वारा उठाए गए मुद्दों के बारे के पूछा गया तो उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी बताया. नायडू के मुताबिक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पैसा आवंटित कर चुकी है लेकिन यूपी सरकार उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रही है.

बीजेपी को 2014 में हुए लोक सभा चुनावों में भारी सफलता मिली. 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार ने कार्यभार संभाला. अब सरकार को एक साल होने वाला है.

ओएसजे/आरआर (पीटीआई)