1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफगानिस्तान में लड़ना चाहते हैं प्रिंस विलियम

२१ अक्टूबर २०१०

अफगानिस्तान में जाकर ब्रिटेन की सेना के लिए लड़ना चाहते हैं राजकुमार विलियम. उनकी हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. उनके अब तक अफगानिस्तान न जाने पर सवाल उठाए जाते रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Pjae
प्रिंस विलियमतस्वीर: AP

ब्रिटेन के भावी सम्राट राजकुमार विलियम ने फैसला किया है कि वह हर हाल में अफगानिस्तान में जाकर लड़ेंगे. उनके छोटे भाई पहले ही ब्रिटिश सेना के लिए अफगानिस्तान में लड़ रहे हैं.

28 साल के विलियम ने हाल ही में हेलीकॉप्टर पायलट कोर्स पास किया है. उन्होंने कहा कि वह हर हाल में अफगानिस्तान जाएंगे और वहां जंग में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे अब तक वहां जाने को लेकर जो भी वजहें बताई जा रही हैं उन्हें जानबूझ कर बढ़ा चढ़ाकर पेश की गई हैं.

राजकुमार विलियम ने कहा, "यह अच्छी बात नहीं है कि मैं अफगानिस्तान नहीं जा सका. और इसकी कुछ वाजिब वजहें भी हैं. लेकिन उनमें से बहुत सारी वजहों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया."

ब्रिटेन के टेबलॉयड अखबार द सन की एक खबर के मुताबिक विलियम ने कहा, "मुझे अब भी उम्मीद है और पूरा विश्वास है कि मैं वहां जाऊंगा."

विलियम ने कुछ ही हफ्ते पहले रॉयल एयरफोर्स में अपनी ट्रेनिंग पूरी की है. वह अब प्रशिक्षित तलाश और बचाव पायलट बन गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें