1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अबु सलेम ने ही किया खुद को घायल"

२८ जुलाई २०१०

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के गिरोह के सदस्य मुस्तफा दौसा का कहना है कि उसे फंसाने के लिए गैंगस्टर अबु सलेम ने अपने आप खुद को घायल किया. दौसा पर मुंबई की आर्थर रोड जेल में सलेम पर हमला करने का आरोप है.

https://p.dw.com/p/OWKG
सलेम पर खुद को घायल करने का आरोपतस्वीर: UNI

सलेम पर हुए हमले की जांच करने वाली क्राइम ब्रांच के एक सूत्र ने बताया, "शुरुआती पूछताछ के दौरान दौसा ने सलेम पर आरोप लगाया है कि उसने अपने साथियों की मदद से खुद को घायल किया ताकि उसे फंसाया जा सके. दौसा का आरोप है कि सलेम एक प्रॉपर्टी की डील के सिलसिले में उससे 30 करोड़ की वसूली करना चाहता था."

मंगलवार को टाडा अदालत की विशेष अनुमित के बाद क्राइम ब्रांच ने दौसा और उसके साथी अब्दुल कयूम शेख को हिरासत में लिया, जिन्हें सलेम पर हुए हमले के सिलसिले में एस्प्लेनेड की अदालत में पेश किया जाएगा.

1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी और कई मुकदमों का सामना कर रहे 42 वर्षीय सलेम पर दौसा और उसके साथी शेख ने शनिवार को काफी तकरार के बाद कथित रूप से एक धारदार चम्मच से हमला किया. अगले दिन सलेम को तजोला जेल में भेज दिया गया जबकि दौसा को सुरक्षा कारणों से थाणे की सेंट्रल जेल ले जाया गया.

सलेम 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पित होने के बाद से ही मुंबई की आर्थर रोड जेल में रह रहा था. उस पर हत्या के दो मामलों सहित कुल नौ मुकदमे चल रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन