1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब एटीएम से मिलेगा पानी भी

१७ जून २०१५

भयानक लू में झुलसते भारत में लोगों को पीने का पानी मिलना आसान नहीं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो दोस्तों ने एक अनोखी पहल को अंजाम दिया है और एटीएम से पानी निकालने का अनूठा तरीका निकाला है.

https://p.dw.com/p/1FiUC
तस्वीर: Colourbox

अब परेशान होने की जरूरत नहीं. कोई भी व्यक्ति कम दाम में शुद्ध पानी पी सकता है. एटीएम में पैसे डालो और शुद्ध पानी घर ले जाओ. कानपुर में रेल बाजार के त्रिवेणी नगर के रहने वाले वैभव बाजपेयी ने अपने दोस्त अक्षय भार्गव के साथ मिलकर इस अनोखे एटीएम का निर्माण किया है.

वैभव वाजपेयी के अनुसार इस एटीएम की डिजाइनिंग चाइना से करवाई गई है जबकि इसमें इस्तेमाल होने वाले मशीन को भारत में ही बनवाया गया है. इसकी कुल लागत करीब 25 लाख रुपये आई. इससे महज 25 पैसे प्रति लीटर के दर से डब्ल्यूएचओ मानक का शुद्ध पानी मिलेगा. अक्षय जल वाटर एटीएम से पानी लेने के लिए पहले प्री पेड एटीएम कार्ड लेना पड़ेगा. बीस लीटर पानी के जार के लिए करीब दो सौ रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करना होगा. पानी लेने के लिए एटीएम कार्ड को मशीन पर टच करना होता है.

इसके बाद खाते से पांच रुपये कट जाएगा और एटीएम मशीन में लगे नल की जरिए बीस लीटर पानी निकल आएगा. जरूरत कम हो तो दस और पांच लीटर भी लिया जा सकता है. वैभव के अनुसार उनका उद्देश्य कानपुर शहर की जनता को शुद्ध जल कम पैसे में पिलाने का है, लेकिन यह काम जिला प्रशासन के सहयोग से ही संभव है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न इलाकों में ये मशीन लगाई जाएगी.

आईबी/एमजे (वार्ता)