1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब फ्रीडा पिंटो को दिमागहीन नहीं लगता बॉलीवुड

३० नवम्बर २०१०

फ्रीडा पिंटो को अब बॉलीवुड की फिल्में "दिमागहीन" नहीं लगतीं, बल्कि उन्हें तो अब बॉलीवुड से प्यार हो गया है. इसलिए अपने पुराने बयान से वह पीछे हट गई हैं और नाच-गाने वाली इन फिल्मों के लिए बेताब हैं.

https://p.dw.com/p/QLi0
आजकल गोवा में हैं फ्रीडा पिंटोतस्वीर: ap

ऑस्कर जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के बाद हॉलीवुड की कुछ फिल्में पा गईं फ्रीडा ने हाल ही में कहा था कि वह बॉलीवुड की दिमागहीन फिल्में नहीं करना चाहतीं. लेकिन अब उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. फ्रीडा ने कहा, "मुझे तो नाच और गाने वाली इन फिल्मों से प्यार है."

गोवा फिल्म महोत्वस में हिस्सा लेने आईं पिंटो ने कहा कि शोले और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे उनकी पसंदीदा फिल्में हैं. वह अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी जैसे नौजवान भारतीय फिल्मकारों के साथ काम करना चाहती हैं.

26 साल की पिंटो गोवा में अपनी नई फिल्म यू विल मीट अ टॉल डार्क स्ट्रेंजर की प्रमोशन भी कर रही थीं. इस फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार वूडी एलन ने किया है. इस मौके पर पिंटो ने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा कि मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहती. मीडिया ने मेरी बात को गलत तरह से पेश करके मुझे मुश्किल में डाल दिया है. मैं तो बॉलीवुड फिल्मों से प्यार करती हूं."

Schauspieler Amitab Bachchan Riteish Deshmukh und Jacqueline Fernandez Flash-Galerie
नाच गाने वाली फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं फ्रीडा पिंटों भीतस्वीर: EROS Verleih

पिंटो अपनी उस बात से भी मुकर गईं कि बॉलीवुड में हीरोइनों को सिर्फ दिखाने की चीज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं कहा कि बॉलीवुड में हीरोइनों को गुड़िया की तरह इस्तेमाल किया जाता है. मैं तो खुद हिंदी फिल्म करना चाहूंगी. अगर मुझे कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिले और मुझे लगे कि वह रोल मेरे लिए सही है तो मुझे इसे करने में खुशी होगी."

मुंबई में जन्मीं फ्रीडा पिंटो आजकल हॉलीवुड में ही काम कर रही हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि बॉलीवुड शब्द भारतीय सिनेमा का सच्चा प्रतिनिधि नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बॉलीवुड शब्द को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गलत तरीके से समझा जाता है. लोगों को लगता है कि इसका मतलब बस नाचना गाना है. लेकिन हमारे पास सत्यजित रे भी तो हैं. देव डी एक बेहतरीन फिल्म थी. खोसला का घोसला शानदार थी. मैं इन फिल्मकारों के साथ काम करना चाहूंगी."

वूडी एलन की फिल्म में उनके साथ एंटोनियो बैंडारेस, जोश ब्रोलिन, एंथनी हॉपकिन्स और नाओमी वाट्स जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं. फ्रांसीसी निर्देशक जूलियन श्नाबेल की फिल्म मिराल में उनकी एक्टिंग की चर्चा हो चुकी है. अब वह एक भारतीय फिल्मकार तरसेम सिंह की फिल्म इम्मोर्टल्स में दिखाई देंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें