1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब मेक अप भी हलाल

२४ जुलाई २०१०

एक मुस्लिम महिला ने ब्रिटेन का पहला हलाल मेक अप बाजार में उतारा है. इसमें न तो अल्कोहल है और न ही जानवरों से बनी चीजों का इस्तेमाल हुआ है. व्यापारी समीना अख्तर ने इसे ‘समीना प्योर मेक अप’ नाम दिया है.

https://p.dw.com/p/OTSo
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

समीना ने बाजार में पहले से उपलब्ध बडी़ ब्रैंड्स मेक अप उत्पादों में मिलाई जाने वाली चीजों पर सवाल उठाया. इस्लाम के मुताबिक अल्कोहल और सूअर सहित कुछ जानवरों के मांस को हराम माना जाता है. समीना हैरान रह गई थीं जब उन्हें पता चला कि मेक अप के कुछ उत्पादों को बनाने के लिए सूअर की चर्बी और जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है.

Anonymes Bild zum Thema Schminken
तस्वीर: picture-alliance/ dpa/dpaweb

उन्होंने कहा, “एक मुसलमान होने के नाते मैं खुद से यह सवाल कर रही थी कि मैं अपनी त्वचा पर क्या लगा रही हूं. मैं जानना चाहती थी कि इस्लाम इसकी इजाजत देता है या नहीं.”

Montage Wave-Gotik-Treffen Leipzig 2010 Flash-Galerie
तस्वीर: DW

समीना का दावा है कि उन्होंने जो उत्पाद बनाए हैं वे पूरी तरह से इस्लाम के नियमों के मुताबिक हैं. मसलन उनकी लिपस्टिक और आई लाइनर पौधों से मिलने वाले खनिजों, तेलों और विटामिन से बने हैं. इन उत्पादों को जून की शुरुआत में मान्यता मिली और अब तक इनके 500 ग्राहक हैं.

समीना बताती हैं, “मुझ जैसी बहुत सी मुस्लिम औरतें हैं जो अच्छी दिखना चाहती हैं और अपने मजहब पर भी कायम रहना चाहती हैं. हमारा परेशान होना लाजमी है.” समीना की बनाई चीजें इंटरनेट पर बिकती हैं. वह बताती हैं कि उन्हें मलयेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर से भी ऑर्डर्स मिले हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल