1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"अभी तो अवतार की सिर्फ झलक दिखी है"

४ दिसम्बर २०१४

भले ही अवतार अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म रही हो लेकिन इसके अदाकारों का कहना है कि दुनिया ने तो अभी इसकी बस झलक भर देखी है. इसके कई सीक्वल आने वाले हैं.

https://p.dw.com/p/1Dz6P
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जेम्स कैमरन की 2009 में रिलीज फिल्म अवतार में भूमिका निभाने वाले 62 साल के स्टीफेन लैंग का कहना है कि अभी बहुत कुछ देखा जाना बाकी है. फिल्म अब तक 2.8 अरब डॉलर का कारोबार कर चुकी है. अब इस फिल्म के तीन सीक्वल आ रहे हैं, जो 2016, 2017 और 2018 में रिलीज होंगे. हर फिल्म का बजट कम से कम 30 करोड़ डॉलर होगा.

लैंग ने कहा, "इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होना शानदार रहा." कैमरन की इस फिल्म को हॉलीवुड में मील का पत्थर माना जाता है. लैंग का कहना है कि पैंडोरा की दुनिया बहुत बड़ी है और इसमें अभी बहुत कुछ देखा जाना बाकी है, "अभी तो वहां कई जातियां और चरित्र बाकी हैं." पैंडोरा वह काल्पनिक दुनिया है, जहां जेम्स कैमरन का कैमरा पहुंच गया था और जहां की कहानी अवतार फिल्म में दिखाई गई थी.

Regisseur James Cameron taucht zum tiefsten Punkt der Meere
जेम्स कैमरनतस्वीर: AP

उनका कहना है कि शानदार कहानी कहने वाले जेम्स कैमरन में उन्हें पूरा भरोसा है, "उन्होंने एक पूरी दुनिया बनाई है और हमने तो उसका सिर्फ एक हिस्सा देखा है." पहले सीक्वल की शूटिंग न्यूजीलैंड और अमेरिका के कैलिफोर्निया में अगले साल शुरू होने वाली है. लैंग ने अवतार में कर्नल माइल्स क्वारिच का रोल अदा किया है.

टर्मिनेटर और टाइटैनिक जैसी बड़ी फिल्में बना चुके जेम्स कैमरन ने लंबे अर्से के बाद 2009 में बिलकुल नई थीम पर अवतार फिल्म बनाई थी, जिसने फिल्म जगत को एक नई दिशा दी. ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित कैमरन ने पैंडोरा की एक अलग दुनिया की काल्पनिक कहानी बनाई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को खास तवज्जो दी गई. फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिली, हालांकि ऑस्कर में इसे नाकामी झेलनी पड़ी.

एजेए/एमजे (एएफपी)