1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमला और डीविलियर्स के शतक ने दिलाई जीत

२३ मई २०१०

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को एंटीगा वनडे में 66 रन से हरा दिया. बारिश से प्रभावित इस मैच में हाशिम अमला और एबी डीविलियर्स ने शानदार शतक लगाए.

https://p.dw.com/p/NVQr
बेहतरीन शतकतस्वीर: AP

पारी की शुरुआत करने उतरे हाशिम अमला ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 109 गेंदों में शानदार 102 रन बनाए. बाद में पारी के आखिरी क्षणों में एबी डीविलियर्स ने भी तेजी से रन बटोरे और 101 गेंदों में उन्होंने भी 102 रन ठोंक डाले.

विवियन रिचर्ड्स ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बारिश ने भी थोड़ा खेल दिखाया और मैच 48 ओवरों का रह गया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 280 रन बनाए.

बारिश की वजह से वेस्ट इंडीज की पारी में डकवर्थ लेविस नियम लागू किया गया. उसे 48 ओवर में 288 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन पूरी टीम सिर्फ 44.1 ओवर में 215 रन ही बना पाई.

आम तौर पर डकवर्थ लेविस नियम बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर भारी पड़ता है. अगर पांच वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे हो गया है और सोमवार को दूसरा वनडे खेला जाना है.

मार्न मॉर्कल ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 40 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने 39 गेंदों पर 45 रन बनाए और वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पिछले दिनों वेस्ट इंडीज में हुए ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थीं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एस गौड़