1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ का लुक दर्जी की गलती

४ जुलाई २०१४

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के करियर की शानदार फिल्म दीवार को सबसे ज्यादा तो उसके डायलॉग के लिए याद किया जाता है. फिल्म की एक और खास बात थी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का लुक. असल में यह लुक दर्जी की गलती का फल था.

https://p.dw.com/p/1CVZD
तस्वीर: Trimurti Films

हिन्दी फिल्मों के चाहने वालों को यह बात हमेशा लुभाती आई है कि फिल्म में हीरो क्या पहनता है, कैसे चलता है, कैसे बोलता है. खासकर बात जब अमिताभ बच्चन की हो. 1975 में आई फिल्म दीवार में उनकी खाकी पतलून, शर्ट में गांठ, बाजू पर बिल्ला नंबर 786 और कंधे पर रस्सी वाला लुक, पोस्टर से निकल कर दर्शकों के दिलों में घर कर गया. लेकिन शर्ट में गांठ कब, क्यों और कैसे लगी इस बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बताया.

दर्जी की गलती

उनके मुताबिक असल में दर्जी की गलती की वजह से शर्ट लंबी सिल गई थी. उसकी लंबाई को छुपाने के लिए शर्ट में गांठ बांधी गई थी. लेकिन यही गांठ हीरो का स्टाइल बन गई.

फिल्म का वह सीन काफी लोकप्रिय हुआ जिसमें अमिताभ इस हुलिये में कंधे पर रस्सी डाले, पांव पर पांव चढ़ाए कुर्सी पर बैठे हैं. सीन में अमिताभ ने नीले रंग की डेनिम शर्ट पहनी थी.

सोशल मीडिया पर सक्रियता

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से अपने फैंस से बेहद करीब से जुड़े हुए हैं. उन्हें उनके चाहने वाले जो स्केच, कविता या फिर पेंटिंग की शक्ल में भी कोई उपहार भेजते हैं वे उसकी तस्वीर फेसबुक पर अक्सर शेयर करते हैं. अमिताभ ट्विटर पर भी खासे सक्रिय हैं. अपने ब्लॉग पेज पर भी वह पिछले छह सालों से हर रोज लिख रहे हैं.

रिपोर्ट: समरा फातिमा(वार्ता)

संपादन: आभा मोंढे