1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में बेरोजगारी कम हुई

८ जनवरी २०११

पिछले माह अमेरिका में बेरोजगारी दर में 9.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. ताजा आंकडों के मुताबिक यह अमेरिका की बेरोजगारी दर का पिछले 19 माह का न्यूनतम स्तर है.

https://p.dw.com/p/zuy3
तस्वीर: AP

बेरोजगारी में आई इस कमी की वजह यह है कि पिछले माह कई लोगों को नौकरियां मिली साथ ही कुछ लोगों ने नौकरी तलाशने का अपना इरादा बदल दिया.

लेबर डिपार्टमेंट का कहना है कि दिसंबर माह में 1,03, 000 लोगों को नौकरियां मिलीं. यह आंकड़ा नवंबर के मुकाबले बेहतर है लेकिन जो उम्मीद की जा रही थी, उससे मुताबिक यह कम है. पिछले माह में निजी क्षेत्र में लोगों को कुल 113, 000 नौकरियां मिलीं, जबकि सरकारी क्षेत्र में 10,000 नौकरियों से लोगों ने इस्तीफा दिया.

बेरोजगारी का यह आंकड़ा इसलिए भी सही तस्वीर नहीं देता क्योंकि जब लोग नौकरी की तलाश करना छोड़ देते हैं तब उन्हें बेरोजगारों में नहीं गिना जाता है, हालांकि उन्हें काम की जरूरत होती है.

साल 2010 में कुल 10 लाख से ज्यादा नौकरियां उपलब्ध रहीं, जिनका औसत 94, 000 प्रति माह रहा. अर्थशास्त्र के जानकारों की मानें तो इस साल लगभग हर क्षेत्र में नौकरियों की भरमार रहेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एसके

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें