1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या

१४ जुलाई २०१०

अमेरिका में एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाले की पहचान नहीं हुई है पुलिस इसे लूटमार का मामला बता रही है.

https://p.dw.com/p/OISK
तस्वीर: APGraphics

कनेक्टिकट राज्य के स्ट्रैटफॉर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र अरुण कुमार नरोते को ब्रिजपोर्ट की एक राशन दुकान में गोली मारी गई. अरुण इस दुकान में पार्टटाईम जॉब करता था. घटना स्थानीय समय के अनुसार 12 जुलाई की रात को साढ़े नौ बजे हुई है.

पुलिस के मुताबिक नकाब पहने दो युवक स्टोर में दाखिल हुए उन्होंने वहां से नगदी अपने कब्जे में ले ली और अरूण को गोली मार दी. अरुण की तरफ से विरोध करने के निशान पुलिस को नहीं मिले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उत्तर अमेरिका के तेलुगु संगठन ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है.

भारत में अरुण का घर हैदराबाद में है. हैदराबाद से ही अरुण ने इंदिरा रेड्डी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद वह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में एमएससी करने स्ट्रैटफोर्ड यूनिवर्सिटी आ गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः उ.भ.