1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में भारतीय डॉक्टर ने किया बम हमला

१० अगस्त २०१०

अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर पर बम हमला करने का दोष साबित हो गया है. रनदीप मान ने मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन पर हमला किया था. डॉक्टर के पास से हथियार और गोलाबारूद भी मिल चुके हैं.

https://p.dw.com/p/Oh7K
एक डॉक्टर की करतूततस्वीर: AP

अमेरिकी ज्यूरी ने डॉक्टर रनदीप मान को फरवरी 2009 में बम हमला का दोषी करार दिया. ज्यूरी ने फैसले में कहा कि मान ने अरकैनसस मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर ट्रेंट पीयर्स के साथ मतभेदों के कारण उन पर हमला किया जिसमे पीयर्स बुरी तरह घायल हो गए. मान को जांच में रुकावट डालने और रजिस्टर किए बगैर मशीनगन रखने का भी दोषी पाया गया. अरकैनसस के एक अखबार ने रिपोर्ट दी है कि उसके घर के पास 100 हथगोले भी मिले.

मान के हमले के कारण पीयर्स की बाईं आंख की रोशनी चली गई. बाकी चोटों के अलावा उनके सुनने और सूंघने की शक्ति पर भी असर पड़ा. अभियोक्ता के मुताबिक मान ने 4 फरवरी 2009 को बम हमले की योजना बनाई क्योंकि उन्हें पेनकिलर्स के मामले पर बोर्ड की फटकार पड़ रही थी. मान पर एक और मामले में जांच शुरू होने के कुछ दिन पहले ये हमला हुआ. मान पर आरोप हैं कि उनका परमिट खत्म कर दिए जाने पर भी वे मरीजों को दर्द की दवा की पर्ची दे रहे थे.

जांच में रुकावट डालने के मामले में मान की पत्नी को भी दोषी करार दिया गया है. मान के वकील ने कहा कि सबूतों की कमी के आधार पर फैसले के विरुद्ध अपील करेंगे. हमले के एक महीने के बाद मान को गिरफ्तार किया गया था जब उनके घर के पास से करीब 100 हथगोले पुलिस को मिले थे. उन्हें इस साल जनवरी में बम हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया गया था.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी