1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में हजारों परिंदो की मौत

४ जनवरी २०११

अमेरिका के आर्कंसस प्रांत में अचानक एक झटके में 3,000 पक्षियों की मौत हो गई. सुबह लोग जब सड़कों पर निकले तो सड़कों पर सैंकड़ों खूबसूरत ब्लैकबर्ड मरे मिले. नए साल पर आतिशबाजी पक्षियों की मौत का कारण बनी.

https://p.dw.com/p/ztJO
तस्वीर: AP

बीबे और आर्क शहर के लोगों के मुताबिक आधी रात के बाद ही उनके घरों की छतों पर ढप ढप की आवाज होने लगी. ज्यादातर लोग इसे नए साल जश्न मान रहे थे, उन्हें लगा कि पटाखे या रॉकेट इधर उधर जा रहे हैं. सुबह होने पर पता चला कि आवाजें तड़प तड़कर दीवारों और छतों पर टकराते परिंदों की थीं.

उजाला होने पर सड़कों, मैदान और आंगनों में सैकड़ों परिदें मरे मिले.

USA Arkansas Vogelsterben
तस्वीर: AP

अधिकारियों के मुताबिक पीले, लाल और काले पंखों वाले 3,000 ब्लैकबर्ड मारे गए. वैज्ञानिकों के मुताबिक परिदें पटाखों के धुएं और तेज आवाज को सह नहीं पाए. कुछ पक्षियों के पेट में बारूद की हल्की परत जमी मिली.

पटाखों की तेज आवाज को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. राज्य के पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर बेडली कहते हैं, ''ऐसा लगता है कि पटाखों की वजह से पक्षियों का तंत्रिका तंत्र गड़बड़ा गया.'' मौसम विभाग के मुताबिक इलाके में मौसम खराब नहीं था और आकाशीय बिजली भी नहीं गिरी. लिहाजा मौसम को इसका जिम्मेदार बिल्कुल नहीं माना जा रहा है.

वन्यजीव संरक्षण से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आतिशबाजी शुरू होते ही लाखों पक्षी बेतरतीब ढंग से जंगलों, कारखानों की चिमनियों और सुनसान जगहों की ओर उड़ने लगे. मारे गए 3,000 ब्लैकबर्ड बदनसीब रहे. वो समय रहते सुनसान इलाकों तक नहीं पहुंच पाए. जब वो ऐसा करने के लिए उड़ान भर रहे थे, तभी इंसानी कैलेंडर का नया साल शुरू हो गया, जिसका जश्न उनके लिए मौत साबित हुआ. इन बदनसीब परिदों के लिए नया साल, नया बसंत कभी नहीं आया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी