1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्जेंटीना जीती तो कपड़े उतार कर दौडेंगे माराडोना

२७ मई २०१०

वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ ही दिन पहले उसका बुखार अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर चढ़ता दिख रहा है. माराडोना ने कहा है कि अगर अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीती तो वह ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर कपड़े उतार कर दौडेंगे.

https://p.dw.com/p/NY4y
तस्वीर: picture-alliance/ dpa/dpaweb

अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के मैनेजर डिएगो माराडोना ने एक रेडियो शो के दौरान यह अजीबोगरीब वादा किया. वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रहे वॉर्म मैच में अर्जेंटीना ने कनाडा को 5-0 से धो डाला और उसके एक दिन बाद उत्साहित माराडोना रेडियो शो में हिस्सा ले रहे थे. माराडोना ने कहा, "अगर हम वर्ल्ड कप जीते तो मैं नंगा होकर ओबेलिस्क के चारों ओर दौड़ूंगा." ओबेलिस्क राजधानी ब्यूनस आयर्स के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक स्मारक है.

Diego Maradona landet auf dem Bauch
अर्जेंटीना की जीत चाहते हैं माराडोनातस्वीर: AP

माराडोना से एक रिपोर्टर ने पूछा था कि अगर अर्जेंटीना तीसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब को अपनी झोली में डालती है तो माराडोना क्या करना पसंद करेंगे. माराडोना ने ऐसा जवाब दिया कि रिपोर्टर निरूत्तर हो गया और अगर वाकई अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीतती है तो फिर दुनिया भर की नजरें इस बात पर लगी होंगी कि माराडोना अपना वादा पूरा करते हैं या नहीं.

कनाडा के साथ वॉर्म अप मैच में माराडोना ने फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर लियोनल मैसी को नहीं खिलाने का फैसला किया. माराडोना के मुताबिक उन्होंने मैसी को समझाया है कि वह वर्ल्ड कप से पहले नहीं चाहते कि स्टार खिलाड़ी मैसी को चोट का सामना करना पड़े और इसीलिए गैरजरूरी मैचों में न खिला कर वह उन्हें बचा कर रखना चाहते हैं.

वैसे मैसी को न खिलाने की बात रेडियो शो में माराडोना ने अपने दिलचस्प अंदाज में ही समझाई. "अगर मैसी को उस मैच में कुछ हो गया होता तो मुझे लात लगती. तुम समझ सकते हो, कहां पर."

Diego Maradona
तस्वीर: AP

दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार होने वाले माराडोना के लिए परेशान होने की वजह नहीं है. अर्जेंटीना के पास दुनिया के बेहतरीन फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं और माराडोना इस बात को जानते हैं. इसीलिए अर्जेंटीना वर्ल्ड कप की तगड़ी दावेदार है. वैसे भी मैसी, कार्लोस तेवेज, गोन्जालो हाइग्वेन, डिएगो मिलितो, मार्टिन पालेर्मो जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग देना किसे बुरा लगेगा.

11 जून से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ग्रुप बी में है जहां उसका पहला मुकाबला नाइजीरिया से 12 जून को होगा. अर्जेंटीना के ग्रुप में ग्रीस और दक्षिण कोरिया की टीमें शामिल हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें