1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 1-0 से हराया

१२ जून २०१०

अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 1-0 से हराया. पूरे खेल के दौरान मेसी और मैराडोना की टीम नाइजीरिया के सिर पर सवार होकर नाचती रही. अर्जेंटीना के हमलों को रोकने वाले नाइजीरिया के गोलकीपर विंसेंट एनीएमा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

https://p.dw.com/p/NpLa
गोल के बाद हाइंजतस्वीर: AP

एलिस पार्क के स्टेडियम में मैच शुरू होने के छह मिनट बाद ही अभूतपूर्व शोर फैल गया. कॉर्नर पर दूर खड़े अर्जेंटीना के मिडफील्ड खिलाड़ी गैब्रिआल हाइंज ने शानदार हेड मारा. नाइजीरिया की पूरी रक्षापंक्ति देखती रह गई और गेंद सीधे गोल पोस्ट के भीतर घुस गई. मेसी समेत अर्जेंटीना के सभी खिलाड़ी हाइंज से लिपट गए. सीमा रेखा के बाहर कोच मैराडोना भी खुशी से उछल पड़े. कमेंटेटरों ने कहा, ''अर्जेंटीना ने इतना अच्छा खेल तो वर्ल्ड कप क्वालिफाईंग मैच में भी नहीं दिखाया.''

Argentinien - Nigeria Fußball WM Weltmeisterschaft Flash-Galerie
मेसी के सामने विंसेंटतस्वीर: AP

पहले आतिशी गोल के बाद भी अर्जेंटीना का जादू बरकरार रहा. टीम लगातार नाइजीरिया पर भारी पड़ी. 13वें मिनट पर गेंद जादुई खिलाडी मेसी के पांव से टकराई. जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया, नाइजीरिया के गोल पोस्ट पर अर्जेंटीना के हमले भी बढ़ते रहे. अर्जेंटीना को 1-0 पर रोकने का श्रेय काफी हद तक नाइजीरिया के गोली विंसेंट एनीएमा को जाता है. उन्होंने गोल पोस्ट पर किए गए 10 से ज़्यादा हमले रोके. विंसेंट की वजह से कई बार अर्जेंटीना के कोच मैराडोना झल्लाते हुए दिखे.

कोई गोल न दाग पाने के बावजूद मेसी ही मैच का आकर्षण बने रहे. जैसे ही गेंद उनके पास जाती, वो कई विपक्षी खिलाड़ियों को छकाते हुए गोली की तरह आगे बढ़ते. दर्शकों के साथ साथ कमेंटेटर भी मेसी, मेसी करते रहते.

Argentinien - Nigeria Fußball WM Weltmeisterschaft Flash-Galerie
गोल की खुशी में मैराडोनातस्वीर: AP

नाइजीरिया ने वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन अर्जेंटीना के लगातार हमलों ने टीम को दबाव में डाल दिया. 60वें मिनट के बाद अर्जेंटीना ने नाइजीरिया के गोल पोस्ट पर हमलों की बाढ़ सी लगा दी. मेसी कॉर्नर किक मारते और टावेज उसे नाइजीरिया के गोल की तरफ घुमाते रहे. गुजुआलो हिंगुआन भी गोल करते करते चूक गए.

मैच के 88वें मिनट में नाइजीरिया के उखे ने जोरदार हिट लगाकर बराबरी की कोशिश की. लेकिन टप्पे पर मारा गया उनका शॉट गोल पोस्ट से जरा सा उपर निकल गया. बहरहाल इस जीत के साथ ही अब अर्जेंटीना के तीन अंक हो गए हैं. ग्रुप में दक्षिण कोरिया और अर्जेंटीना सबसे ऊपर आ गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन