1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं दिग्विजय"

२१ दिसम्बर २०१०

हिंदू आतंकवाद पर दिग्विजय सिंह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन ने कहा है कि उनका बयान बेसिरपैर का है और इसके जरिए वह सत्ताधारी पार्टी के बुरे कामों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Qh4R
दिग्गी राजा की बाततस्वीर: UNI

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी ने कहा कि पार्टी आरएसएस पर निराधार आरोप लगा रही है. आरएसएस के मुताबिक जब भी कांग्रेस मुश्किल दौर से गुजरती है तो वह आरएसएस पर आरोप लगाने का मौका नहीं चूकती. "दिग्विजय सिंह का बयान गैरजिम्मेदारी भरा और निराधार है. यह सच्चाई से परे और झूठ का पुलिंदा है. पार्टी अपने गलत कामों की वजह से चारों ओर से घिर चुकी है और लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आरएसएस पर ऐसे आरोप लगा रही है.."

Mitglieder der RSS
आरएसएस पर साधा निशानातस्वीर: UNI

कांग्रेस के महाधिवेशन में अपने संबोधन में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ आरएसएस की नफरत ऐसी है जैसी यहूदियों के प्रति हिटलर और नाजियों के मन में थी. भारत में आतंकवाद के लिए दिग्विजय सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी की 1990 में रथ यात्रा को जिम्मेदार ठहराया. लेकिन आरएसएस इन आरोपों को पूरी तरह नकार रही है. उसका कहना है कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय के वोट पाने के लिए हमेशा से सांप्रदायिक कार्ड खेलती आ रही है.

आरएसएस की ओर से सफाई पेश करते हुए भैयाजी जोशी ने कहा कि संघ ने कभी भी हिंसा या आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है. "आरएसएस का मानना है कि आतंकी घटना के बाद उसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. जिन मामलों का वह उल्लेख कर रहे हैं उनमें न्यायिक प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है और ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान जांच में हस्तक्षेप करते हैं."

कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने यह बयान देकर सबको चौंका दिया था कि एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे ने 26/11 के हमलों से कुछ घंटे पहले उन्हें फोन कर बताया था कि मालेगांव धमाकों की जांच के चलते आरएसएस के लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं और उसके कुछ ही देर बाद मुंबई हमलों के दौरान उनकी हत्या हो गई. हालांकि दिग्विजय सिंह इस बातचीत का कोई सबूत अभी पेश नहीं कर पाए हैं और हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे ने भी उनके इस दावे को खारिज किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल