1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

असांज के खिलाफ वारंट, कभी भी गिरफ्तारी

७ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स बनाने वाले जुलियन असांज के वकील ने कहा है कि वो स्वीडेन से जारी वारंट पर में ब्रिटिश पुलिस से बात कर रहे हैं. असांज ब्रिटेन में हैं. ब्रिटिश अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए स्वीडेन से और जानकारी मांगी है.

https://p.dw.com/p/QR85
तस्वीर: picture-alliance/dpa

असांज के वकील मार्क स्टीफंस ने लंदन में पत्रकारों से कहा कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने उन्हें फोन कर बताया कि उन्हें स्वीडेन से जारी वारंट मिल गया है. स्टीफेन ने ये भी कहा कि वो असांज की पुलिस से मुलाकात कराने की तैयारी में है जिससे कि उनसे पूछताछ की जा सके. हालांकि उन्होंने पूछताछ कब होगी इस बारे में बताने से इंकार कर दिया. इस बीच स्वीडेन का कहना है कि उनसे ब्रिटिश पुलिस की मांगी अतिरिक्त जानकारी मुहैया करा दी है और साथ ही गिरफ्तारी का वारंट भी. स्वीडन की पुलिस 39 साल के जूलियन असांज से बलात्कार, यौन शोषण और गैरकानूनी दबाव डालने के आरोपों में पूछताछ करना चाहती है.

अमेरिकी राजनयिक केबल को सार्वजनिक कर दुनिया भर में चर्चा बटोर रहे जूलियन असांज ने इन आरोपों से इंकार किया है. ब्रिटिश मीडिया में इस तरह की खबरें आ रही हैं कि मूल रूप से आस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांज इन दिनों ब्रिटेन में हैं और उनके वकील ब्रिटिश अधिकारियों को लगातार उनकी मौजूदगी के बारे में जानकारी देते रहे हैं.

स्वीडेन में इसी साल सितंबर में असांज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु हुई. स्वीडन के अभियोजन विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है,"अभियोजन निदेशक मारियाने नी ने ब्रिटिश पुलिस की मांगी अतिरिक्त जानकारी मुहैया करा दी है और मामले में सक्षम न्यायिक अधिकारी यूरोपीय अरेस्ट वारंट एक्ट के तहत कार्रवाई कर रहे हैं."

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन के अधिकारियों ने तकनीकी खामियां होने के कारण कम से कम दो बार गिरफ्तारी का वारंट वापस भेज दिया.ब्रिटिश अधिकारी पुलिस को गिरफ्तारी का आदेश देने से पहले कानूनी रूप से निश्चिंत होना चाहते हैं. उधर असांज की कानूनी टीम ने कहा है कि वो स्वीडेन के गिरफ्तारी वारंट की तामील होने पर उसे ब्रिटेन की कोर्ट में चुनौती देंगे. उधर ब्रिटेन के अधिकारियों का कहन है कि एक बार कानूनी रूप से दुरुस्त गिरफ्तारी का वारंट उनके हाथ में आ गया तो वो पुलिस को गिरफ्तारी का आदेश दे देंगे.

कानूनी पचड़े में फंसे जूलियन असांज के लिए एक बुरी खबर और है स्विस पोस्टफाइनेंस में उनके एक खाते को सील कर दिया गया है. ये खाता स्विटजरलैंड की डाक सेवा की बैंकिंग शाखा में था. बैंक के प्रवक्ता ने बताया कि विकीलीक्स के लिए दान जमा करने वाले एक बैंक खाते को सील कर दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि असांज अब स्विटजरलैंड के निवासी नहीं है. इससे पहले ऑनलाइन पेमेंट सर्विस पेपाल पहले ही उनका खाता बंद कर चुकी है.

अमेरिकी दूतावासों से जुड़े केबल को सार्वजनिक कर असांज ने पूरी दुनिया में अपने दुश्मन खड़े कर लिए हैं. असांज का कहना है कि स्वीडेन की सरकार विदेशी ताकतों के दबाव में उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. असांज और उनके साथियों को मौत की धमकियां भी मिल रही हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें