1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आंतकवाद: ब्रिटेन में 12 युवक गिरफ्तार

२० दिसम्बर २०१०

ब्रिटिश पुलिस ने आतंकवादी वारदात की साजिश रचने के शक में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. अल सुबह मारे गए छापों में गिरफ्तार ये युवक 17 से 28 साल के बीच के हैं.

https://p.dw.com/p/QgS9
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

पुलिस ने कहा कि 12 युवकों को यूनाइटेड किंगडम में आतंकवादी कार्रवाइयां करने की तैयारी के शक पर गिरफ्तार किया गया. स्कॉटलैंड यार्ड के असिस्टेंट कमिश्नर जॉन येट्स ने कहा, "यह एक बड़े पैमाने पर किया गया ऑपरेशन था. इसकी योजना पहले से बनाई गई थी और खुफिया एजेंसियों के नेतृत्व में इसे अंजाम दिया गया."

ब्रिटेन में आतंकवाद निरोधी सभी कामों के इंचार्ज यॉट्स ने ऑपरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि फिलहाल जांच शुरुआती स्तर पर है. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए गिरफ्तारियां जरूरी हो गई थीं.

गिरफ्तार किए गए लोगों में चार कार्डिफ के रहने वाले हैं. चार युवक बर्मिंगम के स्टोक ऑन ट्रेंट से हैं जबकि तीन युवक लंदन के हैं. इन सभी को बिना हथियार के ही गिरफ्तार किया गया. सुबह पांच बजे पुलिस वाले इनके घरों या अन्य पतों पर पहुंचे और इन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक इनके घरों की तलाशी का काम जारी है. इन छापों के बारे में गृह मंत्रालय और गृह मंत्री थेरेसा मे को पहले से ही पूरी जानकारी दे दी गई थी.

ब्रिटेन में इस वक्त दूसरे दर्जे की आतंकी चेतावनी जारी कर रखी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक इसका मतलब है कि आतंकवादी हमले की संभावना बहुत ज्यादा हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें