1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आइफ़ा की दौड़ में थ्री इ़डियट्स सबसे आगे

८ मई २०१०

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद 'थ्री इडियट्स' अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म महोत्सव के लिए की दौड़ में सबसे आगे. राजकुमार हिरानी की फ़िल्म थ्री इ़डियट्स को 14 श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

https://p.dw.com/p/NJ6m
तस्वीर: AP

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में तीन से पांच जून तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म महोत्सव (आइफ़ा) की दौड़ में थ्री इडियट्स ने लव आजकल और पा को पीछे छोड़ दिया. आमिर खान, माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर की अदाकारी वाली इस फ़िल्म को 14 श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. इनमें बेस्ट एक्टिंग, बेस्ट डायरेक्शन के अलावा बेस्ट प्लेबैंक सिंगगिंग और बेस्ट को एक्टर का पुरस्कार भी शामिल है.

आइफ़ा अवॉर्ड नोमिनेशन में दूसरे नंबर पर इम्तियाज़ अली की फ़िल्म लव आज कल है. इसे नौ नामांकन मिले हैं. अमिताभ बच्चन की फ़िल्म पा को आठ श्रेणियों के लिए में नामांकित किया गया है.

Indien Superstar Amitabh Bachchan
दौड़ में पा भीतस्वीर: UNI

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म की दौड़ में पा, वांटेड, कमीन और देव डी भी शामिल हैं. डायरेक्शन में राजुकमार हिरानी का मुक़ाबला वेक अप सिड के डायरेक्टर अयान मुखर्जी, कमीने के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, पा के डायरेक्टर आर बाल्की और इम्तियाज़ अली से है. पुरुषों में बेस्ट एक्टर के ख़िताब के लिए सलमान, आमिर, सैफ़, अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर में मुक़ाबला है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में विद्या बालन, माही गिल, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपडा़ और माही गिल हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे