1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आइवरी कोस्ट ने पुर्तगाल को ड्रॉ पर रोका

१६ जून २०१०

आईवरी कोस्ट के शानदार खेल और जज्बे ने पुर्तगाल को ड्रॉ खेलने पर मजबूर किया. आइवरी कोस्ट के स्टार ड्रोग्बा हाथ में प्लास्टर चढ़े होने के बावजूद मैदान पर उतरे. उनकी टीम ने रोनाल्डो जैसे स्टार खिलाड़ी को बांध कर रख दिया.

https://p.dw.com/p/Nraj
तस्वीर: AP

अफ्रीकी महाद्वीप की धुरंधर टीम आइवरी कोस्ट ने आखिरकार पुर्तगाल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल के लिए तरसा ही दिया. मैच में रोमाचंक मोड़ उस वक्त आया जब आइवरी कोस्ट के स्टार ड्रोग्बा मैदान पर उतरे, एक हाथ में प्लास्टर चढ़ा होने के बावजूद ड्रोग्बा खेलने आए. मैच के आखिरी पलों में उन्होंने पुर्तगाल की रक्षापंक्ति को दबाव में डाल दिया. ड्रोग्बा लगातार पुर्तगाली गोल पोस्ट के आस पास नाचते रहे. मजबूरी में रोनाल्डो को भी पीछे आना पड़ा.

93 मिनट के मैच में ऐसे कम ही मौके आए जब गोल होने की गुजाइश बनी. हाफ टाइम के बाद पुर्तगाली खिलाड़ी ने हमले करने की कोशिश की लेकिन ऐन टाइम पर कप्तान और तेज तर्रार स्ट्राइकर रोनाल्डो को पास देने में टीम नाकाम रही. शुरूआती पलों में रोनाल्डो को 25 मीटर दूर से एक फ्री किक मिली लेकिन गेंद गोलपोस्ट से टकराकर वापस लौट गई. अगर यह गोल होता तो कमट्रेटरों का कहना था कि यह वर्ल्ड कप का अब तक सबसे बेहतर गोल होता.

Cristiano Ronaldo wird im Santiago Bernabeu Stadion gefeiert
मौका चूके रोनाल्डोतस्वीर: AP

इस ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल और आइवरी कोस्ट का रास्ता तंग हो गया. इन दोनों में से अब जो टीम ब्राजील से जीतेगी या कम बुरी तरह हारेगी, उसके आगे बढ़ने के मौके ज्यादा होंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य