1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल का फ़ाइनल आज, सचिन का खेलना तय नहीं

२५ अप्रैल २०१०

आईपीएल 3 के फ़ाइनल में आज मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. पहले दो सीज़न में उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन न कर पाने की कसर मुंबई इस बार निकालना चाहेगी. सचिन का खेलना पक्का नहीं.

https://p.dw.com/p/N5dK
मुंबई का चेन्नई से मुकाबलातस्वीर: UNI

24 अप्रैल को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया लेकिन जन्मदिन का असली तोहफ़ा उन्हें मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी चेन्नई को हरा कर देना चाहेंगे. सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के इस सीज़न में अपने जादू की छटा बख़ूबी बिखेरी है और वह आईपीएल 3 अवॉर्ड्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ भी चुने गए हैं. लेकिन फ़ाइनल में उनका खेलना अभी तय नहीं है.

Der indische Cricketstar Sachin Tendulkar
तय नहीं सचिन का खेलनातस्वीर: UNI

मुंबई इंडियंस के कोच रॉबिन सिंह ने कहा है कि चेन्नई के ख़िलाफ़ खेलने या नहीं खेलने का फ़ैसला तेंदुलकर को ख़ुद ही करना है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मैच में तेंदुलकर के दाहिने हाथ में चोट लगी जिसके बाद उन्हें टांके लगवाने पड़े. अब यही चोट उनके फ़ाइनल में नहीं खेलने की वजह बन सकती है. कोच रॉबिन सिंह ने बताया, "हम उनकी चोट के बारे में रविवार को ही बता सकते हैं. सचिन खेलने को उत्सुक हैं. लेकिन मैदान में उतरने का फ़ैसला उनका ही होगा."

तेंदुलकर अगर मैदान में नहीं उतरते हैं तो फिर चेन्नई के गेंदबाज़ों पर बरसने का दारोमदार दुमिनी, किरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, अम्बाटी रायडू और शिखर धवन पर होगा. शुरुआती दौर में शिखर धवन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जबकि किरोन पोलार्ड ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है लेकिन तेंदुलकर की भरपाई वे शायद नहीं कर पाएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स फ़िलहाल ऐसे संकट का सामना नहीं कर रही है. महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभाले हैं और कप्तान के रूप में यह उनका दूसरा आईपीएल फ़ाइनल होगा. चेन्नई के पास मुरली विजय मैथ्यू हेडन, सुरेश रैना, एस बद्रीनाथ और धोनी के रूप में बेहतरीन स्ट्रोक प्लेयर हैं. ऐसे में मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करना ही होगा और तेंदुलकर अगर नहीं खेलते हैं तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है.

Der Kapitän des indischen Cricketteams Mahendra Singh Dhoni
सचिन की टीम से भिड़ेगी धोनी की टीमतस्वीर: UNI

गेंदबाज़ी में अगर मुंबई के पास ज़हीर ख़ान, लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं तो चेन्नई भी मुरलीधरन, बोलिंगर और मोर्केल की बॉलिंग की धार से मुंबई के पार पाना चाहेगा. आईपीएल 3 पिछले कुछ दिनों से खेल के बजाए कई अन्य वजहों से चर्चा में बना हुआ है लेकिन रविवार रात मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सबकी नज़रें एक बार फिर खेल पर ही टिकी होंगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार