1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल विवादः दोषियों पर कार्रवाई का वादा

२४ मई २०१०

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वादा किया है कि अगर आईपीएल में किसी तरह की गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.

https://p.dw.com/p/NVrn

मनमोहन सिंह ने अपनी नई सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "इस मुद्दे पर संसद में भी चर्चा हुई है और वित्त मंत्री भी जवाब दे चुके हैं. उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्रालय इस विषय में जांच कर रहा है. अगर कुछ सामने आता है तो प्रभावी कदम उठाए जाएंगे." मनमोहन सिंह ने ट्वेंटी20 लीग में काला धन लगे होने के आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही.

इस विवाद में पहले विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर को इस्तीफा देना पड़ा तो बाद में आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी को भी सस्पेंड कर दिया गया. बजट सत्र के दौरान संसद में भी इस मुद्दे की गूंज सुनाई दी. सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह जांच कराने के बात कहती रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य