1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल 3 में एक और धांधली

२७ सितम्बर २०१०

बीसीसीआई ने अपने सालाना महासम्मेलन से दो दिन पहले दावा किया है कि उन्हें आईपीएल में एक और धांधली का पता चला है. बोर्ड का कहना है कि फाइनल सहित कई अहम मैचों के टिकटों की बिक्री में हेरा फेरी की गई.

https://p.dw.com/p/PO4S

बोर्ड के मुताबिक खातों की आंतरिक जांच के दौरान इस बात का पता चला. धांधली के आरोप में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और उनके खिलाफ जांच चल रही है. इस साल आईपीएल 3 मार्च-अप्रैल में खेला गया.

Lalit Modi ehemaliger Chef der indischen Cricketliga IPL
धांधली के आरोपों में निलंबित हैं ललित मोदीतस्वीर: AP

बीसीसीआई के एक अहम सूत्र का कहना है, "25 अप्रैल को खेले गए फाइनल, 24 अप्रैल को खेले गए तीसरे स्थान के मैच और दो सेमीफाइनल मैचों के मेहमाननवाजी वाले टिकटों के बारे में कोई ब्योरा नहीं मिला है. इनकी कीमत करीब 76 करोड़ 22 लाख रुपये बैठती है." ये सारे मैच मुंबई में खेले गए.

सूत्र के मुताबिक फाइनल मैच के टिकट का दाम एक लाख रुपये, तीसरे स्थान के मैच के टिकट की कीमत 80,000 रुपये और सेमीफाइनल मैचों के टिकट का दाम 50,000 रुपया था. लेकिन इनके बारे में कुछ पता नहीं लग पाया.

सूत्र के मुताबिक सिर्फ 30,000 टिकटों के बारे में जानकारी मिली है, जबकि सबने देखा कि मुंबई का डीवाई स्टेडियम खचाखच भरा था. इसमें 52,000 लोगों के बैठने की जगह है. इस तरह 22,000 टिकट कहां गए, पता ही नहीं चला.

फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई को जीत मिली.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें