1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन 139 में खास..

१८ जून २०१५

पक्षियों सी उड़ान भरना मनुष्य का सपना रहा है. मंथन में देखिए कि कैसे वैज्ञानिक इस सपने को साकार कर रहे हैं. साथ ही इस बार बात होगी डिजिटल जादूगरी की.

https://p.dw.com/p/1FjJV
तस्वीर: iosmagic

मंथन 139 में खास..

जादूगर छलावे के मास्टर होते हैं और सदियों से इस हुनर से लोगों का मनोरंजन करते आए हैं. एक पीसी सरकार की जादूगरी से कौन प्रभावित नहीं होता, लेकिन कितने लोगों को पता होता है कि जादूगरी होती कैसे है. सिमोन पियेरो मैजिक की कला को डिजीटल बनाकर एक कदम आगे ले गए हैं. इसके साथ वे चमत्कार का भ्रम पैदा करते हैं. मंथन में उनके जादुई अंदाज देख कर आप हैरान रह जाएंगे कि कैसे वे आईपैड में से टेनिस बॉल निकाल सकते हैं..

पक्षियों सी उड़ान

कभी आपने पक्षी की तरह उड़ सकने का सपना देखा है? यह ऐसी चुनौती है जिससे इंसान अब तक निबट नहीं पाया है. लेकिन स्विट्जरलैंड के रिसर्चरों ने एक ऐसा सिमुलेटर बनाया है जिसकी मदद से यह महसूस किया जा सकता है कि पक्षी कैसे उड़ते हैं. इस बार मंथन में देखिए कि यह सिमुलेटर कैसे काम करता है. इसके अलावा होगी डिजीटल इकॉनॉमी पर बात, जिस बारे में लोग 1990 के दशक से ही बात कर रहे हैं. इस शब्द का इस्तेमाल कारोबार और इंटरनेट को एक साथ जोड़कर व्यवसाय करने की नई संभावनाओं के लिए होता है. यह ट्रेड अब जर्मनी में पिछले कुछ सालों से जोर पकड़ रहा है और अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण कारक होता जा रहा है. इसकी एक वजह यह भी है कि नई डिजीटल तकनीक खरीदारों की व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा करने को संभव बना रही है. देखिए मंथन में डिजायनर रोबोट पर खास रिपोर्ट.

नेपाल में वन्य जीवन संरक्षण

चितवन नेशनल पार्क नेपाल के लोकप्रिय आकर्षणों में शामिल है. 1973 में उसे देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था. आज वह विश्व धरोहर साइट हो गया है. माओवादी विद्रोह के दिनों में वहां अवैध शिकार के कारण बहुत सारे पशु खत्म हो गए थे. अब पर्यटन के लिए इसके महत्व को देखते हुए उसे फिर से पुरानी रौनक देने की कोशिश हो रही है. इस बार मंथन में कराएंगे आपको चितवन नेशनल पार्क की सैर. उसके अलावा ले चलेंगे आपको जर्मनी के एसेन शहर में प्रमुख ऊर्जा कंपनी आरडब्ल्यूई के दफ्तर में. हर साल इस कंपनी में सौ से ज्यादा युवा लोग पेशेवर ट्रेनिंग करते हैं. इन युवा इंजीनियरों में कुछ को अपना सपनों का काम मिलता है. जानिए कैसे होती है यहां ट्रेनिंग.

इन सब दिलचस्प रिपोर्टों के लिए देखना ना भूलें डीडब्ल्यू का खास टीवी शो 'मंथन' हर शनिवार सुबह 11 बजे डीडी नेशनल पर.

एसएफ/आईबी