1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी को चुनौती देंगे पाक खिलाड़ी

१४ सितम्बर २०१०

मैच फिक्सिंग में फंसे पाकिस्तान के तीनों खिलाड़ी 20 सितंबर तक अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में सुनवाई की अपील कर सकते हैं. आईसीसी ने टेस्ट कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और आमेर को सस्पेंड कर दिया है.

https://p.dw.com/p/PBUf
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के तीनों खिलाड़ियों के पास 20 सितंबर तक का समय है. इस दौरान वे आईसीसी को अपने निलंबन के मामले में चुनौती दे सकते हैं ताकि भ्रष्टाचार निरोधी शाखा में उनके मामले में सुनवाई हो सके.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी के नोटिस का जवाब देना है, जो भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की तरफ से जारी किया गया है. इंग्लैंड के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन कर दावा किया है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मैच फिक्सिंग के तहत जान बूझ कर नो बॉल फेंकी, जिसके बदले उन्हें भारी भरकम रकम मिली. पाकिस्तान यह मैच बुरी तरह हार गया.

पीसीबी के एक सूत्र का कहना है, "ये तीनों खिलाड़ी बोर्ड के कानूनी सलाहकारों, इंग्लैंड में पाकिस्तान के उच्चायोग, वहां के वकीलों और अपने अधिकारों के बारे में विचार कर रहे हैं, जिसके बाद वे आईसीसी को जवाब दे सकते हैं."

मैच फिक्सिंग के मामले में इंग्लैंड में जांच भी चल रही है, जहां मंगलवार को चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी वहाब रियाज से पूछताछ की जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें