1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आई ट्यून्स की दुनिया

२६ जून २०१०

न मशहूर हैं, न ही इतने सुने हुए हैं, और न ही इतनी मांग हैं. इंटरनेट की मशहूर म्यूजिक की दुकान आई ट्यून्स में ग्यारह लाख से भी ज्यादा गाने हैं. गाने और कलाकार जिनका नाम हमने कभी न सुना हो.

https://p.dw.com/p/O3mb
पालोमाइन बैंडतस्वीर: razziphoto

जिसे अपना नाम बनाना है और म्यूजिक की इस दुनिया में टिकना है, उसे कुछ ख़ास करना पड़ता है. हाल ही में बेल्जियम के पालोमाइन नामक बैंड ने आई ट्यून्स के ज़रिए दुनिया भर में लोगों का दिल जीत लिया है.

साउंड चेक. सब कुछ ठीक होना चाहिए. बेल्जियम का बैंड पालोमाइन, अपने म्यूजिक से दुनिया का दिल जीतना चाहता है. लेकिन बेल्जियम में हो रहे इनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में बेल्जियम से केवल बीस-तीस लोग ही आए हैं. तो इनके फैन्स हैं कहां?

Collage "The World is Listening" Flash
आई ट्यून के जरिये दुनिया भर में पहुंचेतस्वीर: Palomine

कांगो, मलयेशिया, अमेरिका, जर्मनी. यहां हैं इनके फैन्स. और यह कमाल आई ट्यून्स का है. बैंड पालोमाइन ने फैसला किया था की वे अपनी दूसरी अल्बम तभी रिलीज करेंगे जब उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में हों. प्रोजेक्ट का नाम "द वर्ल्ड इज लिसनिंग", दुनिया सुन रही है. बैंड के लेवी लेनेर्ट्स बताते हैं. कि दुनिया के कई हिस्सों में आज तक लोग भेदभाव करते हैं. लेकिन संगीत में ऐसी शक्ति है जो लोगों को करीब लाती है. फिर वो किसी और देश से हों या फिर किसी और संस्कृति से. सारी दुनिया के लोगों को संगीत से प्रेम हैं. और इसलिए हम संगीत के ज़रिए दुनिया को साथ लाना चाहते हैं, लेवी लेनेटर्स के शब्द.लेकिन इन्टरनेट के ज़रिए अपनी पहचान बनाना आसान बात नहीं. लेवी लेनेर्ट्स बताते हैं कि उन्होंने पिछले साल जुलाई में अपने बैंड की शुरुआत की. और वह सबसे मुश्किल वक़्त था. उन्होंने फेसबुक, माई स्पेस और ऐसे ही कई इंटरनेट साइट्स पर अपना प्रचार किया. एक ऐसा भी वक़्त आया जब इनलोगों ने हार मान ली थी. हालांकि इन्होंने फिर भी अपनी कोशिशें जारी रखीं और देखिए आज वो अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं.

इनके नए गाने का अब वीडियो भी आ गया है. इसकी सीडी कवर पर बना है एक नाचता हुआ साधु. यह सीडी इस महीने रिलीज़ की जाएगी. लेकिन दुनिया भर में इसका प्रचार लंबे समय से चल रहा है. खासकर बेल्जियम में, जहां नई अल्बम की ख़ुशी में बैंड पालोमाइन एक कॉन्सर्ट भी करेगा. सिर्फ कॉन्सर्ट ही नहीं, पालोमाइन बेल्जियम के दूसरे त्योहारों में भी अपना संगीत बजाकर लोगों का मनोरंजन करते है. आज वे एक छोटे से क्लब "बाडा बिंग" में शो कर रहें हैं. लाल, नीली और पीली बत्तियों से स्टेज की भी तैयारी हो चुकी है. क्लब में लोग तो कम हैं लेकिन गाना, बजाना और नाचना ज़ोर शोर से चल रहा है. लेवी लेनेर्ट्स का मकसद है लोगों का मनोरंजन करना. इन लोगों ने इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है. संगीत ही इनकी दुनिया है.

मस्ती और मनोरंजन कन्सर्ट के वक़्त भी चलता है. आई ट्यून्स से अपने संगीत का प्रचार कर पालोमाइन ने अपनी मंजिल हासिल की. बैंड में तीस साल के आस पास के पांच सदस्य हैं. लेकिन इनका जीवन संगीत ही नहीं है. संगीत के साथ साथ वे नौकरी भी करते हैं. कोई टीचर है, तो कोई डॉक्टर और कोई ग्राफिक डिजाइनर.

रिपोर्टः जैसू भुल्लर