1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज राजा भैया से मिलेंगे वरुण गांधी

७ जनवरी २०११

बीजेपी नेता वरुण गांधी शुक्रवार को रायबरेली की जेल में उत्तर प्रदेश के कुख्यात विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात कर सकते हैं. कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया इस वक्त गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में हैं.

https://p.dw.com/p/zuWB
तस्वीर: UNI

वरुण गांधी पीलीभीत से बीजेपी के सांसद हैं जबकि राजा भैया समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय विधायक हैं. राज्य सरकार ने उन्हें गुंडा एक्ट के तहत जेल में बंद कर रखा है. हाल ही में उन्हें समाजवादी पार्टी के एक सांसद और दो विधानसभा सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया. उन पर प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के दौरान सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी के एक समर्थक को धमकी देने का आरोप लगाया गया है.

राजा भैया उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों की ही सरकारों में मंत्री रहे. राज्य में राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी, तब राजा भैया को मंत्री बनाया गया. उनके पिता राजा उदय सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थक हैं और हिंदू जागरण मंच की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष हैं.

राजा भैया पर तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि वह किसी पार्टी से जुड़े नहीं हैं लेकिन 2007 में विधानसभा चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी के साथ साथ बीजेपी ने भी परोक्ष रूप से उन्हें समर्थन दिया था. बीजेपी ने उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था. वरुण गांधी राजा भैया से क्यों मिलना चाहते हैं, यह अभी साफ नहीं हो सका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें