1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आतंकी कैंप पर बांग्लादेशी फौज का हमला

१४ दिसम्बर २०१०

बांग्लादेश के सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि उन्होने सोमवार को एक प्रतिबंधित आतंकवादी गुट के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया है. इस गुट का नेता देश के प्रधानमंत्री पर ग्रेनेड से हमला करने का आरोपी.

https://p.dw.com/p/QXae
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

बांग्लादेश में चटगांव के एक सुदूर पहाड़ी इलाके में करीब रात भर चली आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद रैपिड एक्शन बटालियन के जवानों ने प्रतिबंधित गुट हरकत उल जिहाद अल इस्लामी के पांच सदस्यों को पकड़ने में भी कामयाबी पाई है.

रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता मोहम्मद सोहैल ने कहा,"हमने जब उनके खुफिया ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया उन लोगों ने हम पर बम फेंके और फायरिंग की. हमने पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें वो शख्स भी शामिल हैं जो उन्हें आईटी और हथियारों की ट्रेनिंग देते थे." मोहम्मद सुहैल के मुताबिक इस हमले में बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथगोला बनाने की दूसरी चीजें बरामद हुई हैं.

हरकत उल जिहाद अल इस्लामी यानी हुजी नाम के इस गुट का नेता मुफ्ती अब्दुल हन्नान है. 2007 में हन्नान को गिरफ्तार किया गया. हन्नान पर 2004 में तब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रही सेख हसीना पर ग्रेनेड हमला करने का आरोप लगा. इस हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे. भारत में भी कई आतंकवादी हमलों के पीछे संदिग्धों में हुजी का नाम आया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी