1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आप की हुई दिल्ली

ईशा भाटिया१० फ़रवरी २०१५

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को फोन कर बधाई दी है.

https://p.dw.com/p/1EYuv
Indien Wahlen im Bundesstaat Neu Delhi
तस्वीर: Reuters/A. Abidi

आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. विधानसभा की 70 में से 67 सीटें आप को बढ़त मिली हैं, जबकि बीजेपी तीन सीटों पर ही आगे है. वहीं कांग्रेस एक भी सीट लेने में कामयाब नहीं रही. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद दी कहा कि दिल्ली के लोगों ने उनका जितना समर्थन किया है, उसे देख कर उन्हें काफी डर भी लग रहा है. अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की है कि जीत के कारण घमंडी ना बनें. केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी और कांग्रेस का यह हाल घमंड के ही कारण हुआ है."

केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद वे सबसे पहले रिश्वतखोरी पर लगाम लगाएंगे. केजरीवाल ने जीत के बाद ट्विटर पर अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "हमेशा साथ देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया, सुनीता." अपने परिवार के साथ जीत की खुशी मनाते हुए और पत्नी के गले लगते हुए केजरीवाल ने तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

वहीं बीजेपी ने अपनी हार मानी है लेकिन हार का ठीकरा किरण बेदी के सिर नहीं फोड़ा है. किरण बेदी अपने ही चुनाव क्षेत्र से नहीं जीत पाई हैं. नतीजे आने के बाद की गयी प्रेस कॉन्फरेंस में उन्होंने कहा कि वे दिल्ली के हक में अपना काम जारी रखेंगी. ट्विटर पर उन्होंने केजरीवाल को "फुल मार्क्स" दिए हैं और दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और विश्व स्तर का शहर बनाने की सलाह दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अरविंद केजरीवाल को फोन कर बधाई दी. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात को सार्वजनिक भी किया. मोदी ने लिखा है कि केजरीवाल को भविष्य में केंद्र की ओर से पूरा समर्थन मिलेगा.

कांग्रेस के अजय माकन ने नतीजे आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली में पंद्रह साल तक कांग्रेस की सरकार रही है. तीन बार शीला दीक्षित मुख्यमंत्री चुनी गयी हैं. इसके बावजूद मौजूदा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई है. चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कई समर्थकों को हाथ में "प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ" के बोर्ड लिए नारेबाजी करते भी देखा गया.