1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सत्यमेव जयते से जुड़ने का राज

२९ अगस्त २०१४

सामाजिक मुद्दों को लेकर आमिर खान एक बार फिर टीवी पर नजर आने वाले हैं. आमिर खान का शो सत्यमेव जयते जल्द ही एक बार फिर शुरू होने वाला है.

https://p.dw.com/p/1D3nJ
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

आमिर खान ने हाल ही में सत्यमेव जयते सीजन 3 का प्रोमो लॉन्च किया है. आमिर ने पहली बार इस शो के साथ जुड़ने की वजह का खुलासा किया है. उनका कहना है, "इस शो को निर्देशित कर रहे सत्यजीत भटकल मेरे बेहद अजीज दोस्त हैं. बचपन से ही हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़े हैं. सत्यजीत शुरू से ही होनहार छात्र थे और मैं औसत. सत्यजीत को शुरू से ही सामाजिक काम करना बहुत अच्छा लगता था. कॉलेज में भी सत्यजीत खुद की पढ़ाई के साथ साथ दूसरों को भी कानून पढ़ाया करते थे. उस दौरान मैं एक मशहूर अभिनेता बन चुका था लेकिन सत्यजीत से ज्यादा नाम कमाने के बाद भी मुझे यह बात चुभती थी कि वह आज भी दूसरों के लिए काम करता है."

आमिर खान ने बताया कि उन्होंने सामाजिक कार्य के लिए कई डोनेशन भी दिए लेकिन इससे भी उनके मन में वह अहसास नहीं हुआ. आमिर बताते हैं, "इस दौरान टीवी इंडस्ट्री काफी नाम कमा रही थी. तभी मैंने सत्यजीत को कहा कि हम एक टीवी शो बनाते हैं जिससे हम समाज के लिए कुछ कर सकें. इस बात पर सत्यजीत ने तुरंत हामी भर दी और सत्यमेव जयते शो पर हमने काम शुरू कर दिया."

आमिर बताते हैं कि सत्यमेव जयते उनके लिए भावात्मक सफर है. रिएलिटी शो सत्यमेव जयते का तीसरा संस्करण 21 सितंबर से प्रसारित होने जा रहा है. आमिर ने शो के पहले दो संस्करण में दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और राजनीति में अपराध जैसे सामाजिक मुद्दे उठाए थे.

एए/आईबी (वार्ता)