1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आयशा ने मुझे धोखे में रखा: शोएब मलिक

५ अप्रैल २०१०

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने दावा किया है कि आयशा मलिक के साथ शादी के लिए उन पर भावनात्मक रूप से दबाव डाला गया था. मलिक के मुताबिक़ सानिया के साथ शादी 15 अप्रैल को हैदराबाद में ही होगी.

https://p.dw.com/p/Mn1r
तस्वीर: AP

शादी से कुछ दिन पहले ही शोएब मलिक हैदराबाद पहुंच चुके हैं और रविवार को वह मीडिया से मुख़ातिब हुए. हालांकि उन्होंने मीडिया के ज़्यादातर सवालों का जवाब न देते हुए कहा कि क़ानूनी मामला होने के नाते वह चाहेंगे कि मीडिया उनके वकील से बात करे.

शोएब मलिक ने एक प्रेस वक्तव्य मीडिया को भी दिया. शोएब ने यह ज़रूर कहा कि उनकी शादी हैदराबाद में 15 अप्रैल को होगी और वह अपनी शादी से बेहद ख़ुश हैं और उसकी तैयारियों में व्यस्त हैं.

Sania Mirza
तस्वीर: AP

अपने बयान में शोएब मलिक ने आयशा मलिक के साथ निकाह की बात को ग़ैरक़ानूनी क़रार दिया क्योंकि उनके मुताबिक़ यह धोख़ेबाज़ी में हुआ था. शोएब का दावा है कि जिस लड़की के उन्हें फ़ोटो दिखाए गए थे उस लड़की से वह आज तक नहीं मिले.

शोएब की मानें तो सिद्दीकी परिवार उसी लड़की को आयशा के रूप में पेश कर रहा था. उनका कहना है कि उन्होंने निकाहनामे पर यह सोचकर हस्ताक्षर कर दिए कि वह उसी लड़की से शादी कर रहे हैं जिसके फ़ोटो उन्होंने देखे हैं.

"अब वह तलाक़ की मांग कर रहे है. पहली बात तो यह है कि कोई निकाह नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने इसके लिए मुझ पर दबाव डाला और उन्होंने धोखे में रखा. इस्लाम के अनुसार, तलाक़ तभी हो सकता है जब निकाह क़ानूनी हो. मुझे यह विश्वास दिलाने की कोशिश की गई कि जो फ़ोटो मुझे भेजी गई हैं वो उसी लड़की की तस्वीरें हैं जिससे मैं शादी कर रहा हूं. मुझे बहुत दुख है कि इस पचड़े से मेरे परिवारजनों और सानिया के परिवार को दुख हुआ."

शोएब का कहना है कि वह आयशा से कभी नहीं मिले. कई बार उन्होंने कोशिश की लेकिन आयशा उनके सामने नहीं आईं. "जब भी मैंने मिलने की कोशिश की तो मुझे बताया गया कि उनका वज़न बढ़ गया है और वह दुबली होने के बाद ही मुझ से मिलेंगी. मैंने कहा कि फ़ोटो में ऐसा नहीं लगता तो उन्होंने फ़ोटो को पुराना बताया. "

दो दिन पहले ही सिद्दीक़ी परिवार ने शोएब मलिक से आयशा को तलाक़ देने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में शोएब के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उ भ