1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आरुषि के पिता का हॉटमेल एकाउंट हैक

१२ जनवरी २०११

आरुषि के पिता डॉक्टर राजेश तलवार का कहना है कि उनका ई-मेल एकाउंट किसी ने हैक कर लिया है. राजेश तलवार ने आशंका जताई है कि उनके ई-मेल एकाउंट का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. हैकिंग के कई दिन बाद बाद यह जानकारी दी गई.

https://p.dw.com/p/zwUd
तस्वीर: AP

आरुषि हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध डॉक्टर राजेश तलवार का कहना है कि 29 दिसंबर के पहले उनका ई-मेल एकाउंट हैक कर लिया गया. हॉटमेल के इस एकाउंट को राजेश तलवार सीबीआई के साथ बातचीत के लिए इस्तेमाल करते थे. एकाउंट हैक होने के बाद उन्होंने इसके दुरुपयोग की आशंका जताई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई से राजेश तलवार ने कहा, ''23 दिसंबर की सुबह मेरे कई देस्तों का फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे मदद चाहिए. मेरे मेल एकाउंट से दोस्तों को यह ईमेल भेजे गए थे कि मैं कहीं विदेश में हूं और मुझे मदद चाहिए.''

हैरानी इस बात पर हो रही है कि राजेश तलवार इतने दिन बीतने के बाद आखिर हैकिंग की जानकारी क्यों दे रहे हैं. दुरुपयोग की आशंका को लेकर भी कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं. उन्होंने हैकिंग की जानकारी सीबीआई के क्लोजिंग रिपोर्ट पेश होने के 12 दिन बाद दी है. आरुषि केस में सीबीआई ने 29 दिसंबर को क्लोजिंग रिपोर्ट पेश की.

रिपोर्ट में डॉक्टर राजेश तलवार को हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध बताया गया है. सीबीआई के मुताबिक ठोस सबूत नहीं मिले हैं लेकिन परिस्थितिजन्य सबूतों को देखकर लगता है कि आरुषि और हेमराज की हत्या में राजेश तलवार का ही हाथ हो सकता है.आरुषि और हेमराज की हत्या 15 मई 2008 की रात को हुई.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी