1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसिफ, आमेर, बट की प्रैक्टिस पर रोक

२० अक्टूबर २०१०

अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ट ने अपने मैदान पर प्रैक्टिस पर भी रोक लगाई.

https://p.dw.com/p/PiVz
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध का सामना कर रहे तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करने पर रोक लगा दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता नदीम सरवर ने कहा है कि सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को सूचना दे दी गई है कि वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

Pakistan Cricket Manipulation
बट पर भी रोकतस्वीर: AP

पिछले महीने इंगलैंड के दौरे से लौटने के बाद सलमान बट लाहौर में अकादमी के मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे. उसी दौरे पर उन्हें और उनके दो साथी खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद ससपेंड कर दिया गया था.

एक ब्रिटिश टेबलॉयड में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगाए जाने के बाद जांच पूरी होने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

तीनों खिलाड़ियों ने आरोपों का खंडन किया है और अपने निलंबन के खिलाफ अपील की है. इस मामले की सुनवाई आईसीसी 30 अक्टूबर को दोहा में करेगा.

रिपोर्ट: एपी/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें