1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसिफ की पूर्व गर्लफ्रेंड को मौत की धमकी मिली

२१ सितम्बर २०१०

स्पॉट फिक्सिंग का आरोप झेल रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की पूर्व प्रेमिका को धमकी भरा ईमेल मिला. मैच फिक्सिंग कांड पर खुलकर बोलने वाली वीना मलिक को जान से मारने की धमकी दी गई है.

https://p.dw.com/p/PI13
तस्वीर: AP

पूर्व मॉडल और अभिनेत्री वीना मलिक ने ब्रिटेन के अखबार द सन से कहा कि मंगलवार को उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल में कहा गया है कि, ''मीडिया से बात मत करो. अपना मुंह बंद रखो. मैं तुम्हें जान से मार दूंगा, देखो मैं क्या करता हूं.''

वीना मलिक मोहम्मद आसिफ की पूर्व प्रेमिका हैं. वीना ने हाल ही में मैच फिक्सिंग के संबंध में कई दावे किए थे. उनका कहना है कि मोहम्मद आसिफ बहुत पहले से सट्टेबाजों से संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम के कई अन्य खिलाड़ी भी आसिफ के साथ सटोरियों से मिले हुए हैं. वीना ने मैच फिक्सिंग के सबूत देने का दावा भी किया.

इन दावों के बाद आईसीसी के अधिकारियों ने भी वीना मलिक से मुलाकात की. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा और सुरक्षा यूनिट ने आसिफ के बारे में उनसे जानकारियां हासिल की. वीना का दावा है कि उन्होंने आठ महीने पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मैच फिक्सिंग के बारे में आगाह किया था.

पाकिस्तान के तीन क्रिकेटर इस वक्त स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फंसे हुए हैं. टेस्ट टीम के कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को आईसीसी निलंबित कर चुकी है. लंदन में मामले की जांच जारी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें