1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसिया को मिल सकती है जरदारी से माफी

२१ नवम्बर २०१०

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर ने कहा है कि मौत की सजा पाई ईसाई महिला आसिया खातून को माफी मिल सकती है. आसिया को ईशनिंदा के आरोप में दोषी पाया गया है.

https://p.dw.com/p/QEno
तस्वीर: AP

तासीर ने उम्मीद जताई है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आसिया खातून की माफी की अर्जी पर दस्तखत कर देंगे. गवर्नर तासीर ने शनिवार को शेखपुरा की जिला जेल में आसिया खातून से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी दया याचिक राष्ट्रपति के पास भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि आसिया की सजा माफी की अपील राष्ट्रपति के पास है और उम्मीद है कि यह पास हो जाएगी.

ईसाई धर्म की आसिया को फांसी देने के फैसले की यूरोपी मुल्कों तीखी आलोचना हुई है. हालांकि तासीर ने इस बात को खारिज किया किया ईसाई होने की वजह से आसिया को सजा हुई है. उन्होंने कहा, "इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है. यह इन्सानियत की बात है." तासीर ने कहा कि गरीब लोगों का इस तरह के मामलों में घसीटा जाना हास्यास्पद है.

पाकिस्तान की एक अदालत ने आसिया को मौत की सजा सुनाई है. सलमान तासीर ने सजा पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि खातून को जो सजा दी गई है उस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते और उसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं हो सकता.

आसिया खातून ने कहा है कि उन्होंने ईशनिंदा नहीं की. उन्होंने कहा,"मैं मानती हूं कि हजरत मोहम्द आखिरी प्रोफेट थे और उनकी खिलाफ ईशनिंदा की बात तो मैं सोच भी नहीं सकती."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें