1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आ रहा है जैगुआर लैंड रोवर का स्मार्टफोन

विवेक कुमार९ मई २०१६

लैंड रोवर की कारें शान ओ शौकत की पहचान होती हैं. अब यह कंपनी स्मार्टफोन बनाएगी. क्या आईफोन को इस बात से डरना चाहिए?

https://p.dw.com/p/1IkBH
Deutschland IAA Range Rover Sport mit Fernbedienung
तस्वीर: Land Rover

दुनिया तो स्मार्टफोन की है जी. सबको स्मार्टफोन चाहिए. तो अब सब स्मार्टफोन बना रहे हैं. फिर कार कंपनियां ही क्यों पीछे रहेंगी. लैंड रोवर भी अपना स्मार्टफोन लेकर रही है. ब्रिटेन के मशहूर ब्रैंड जैगुआर लैंड रोवर पर मालिकाना हक भारत की टाटा मोटर्स का है. यानी तकनीकी तौर पर यह भारतीय स्मार्टफोन होगा जो अगले साल की शुरुआत में जाएगा.

Logo Jaguar Land Rover
26 मार्च 2008 को फोर्ड ने अपने जैगुआर और लैंड रोवर ऑपरेशन भारत के टाटा मोटर्स को बेचने की घोषणा की थी.तस्वीर: picture alliance/empics/d. Thompson

लैंड रोवर के लिए यह फोन बुलिट ग्रुप बनाएगा. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बुलिट का लैंड रोवर से फोन और उसकी एक्सेसरीज बनाने के लिए करार हुआ है. एक बयान जारी कर जैगुआर लैंड रोवर ने बताया, ''बुलिट ग्रुप के साथ मिलकर लैंड रोवर के डिजाइन और तकनीक को मोबाइल फोन सेक्टर में इस्तेमाल करके अपने ब्रैंड को एक नए आयाम में ले जाने का यह शानदार मौका है.''

जैगुआर लैंड रोवर में लाइसेंसिंग और ब्रैंडिग की डायरेक्टर लिंजी वीवर ने बताया उनके इंजीनियर्स और डिजाइनर्स इस प्रोजेक्ट पर बुलिट ग्रुप के साथ काम करेंगे ताकि लैंड रोवर की ब्रैंड और प्रॉडक्ट वैल्यू फोन में भी नजर आए.

उधर बुलिट ग्रुप का कहना है कि लैंड रोवर के साथ मिलकर वे कुछ अभूतपूर्व बनाने जा रहे हैं. उनकी ओर से आए बयान में कहा गया है, ''खूबसूरती और मजबूती को मिलाकर कुछ ऐसा डिजाइन किया जाएगा जो ग्राहकों का लाइफस्टाइल पार्टनर होगा. यह ऐसे लोगों के लिए होगा जो सामान्य से आगे बढ़कर नई चुनौतियां स्वीकार करना पसंद करते हैं.''

कंपनी के बयान के मुताबिक स्मार्टफोन्स की एक पूरी रेंज होगी जिसे 2017 की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा. इंडस्ट्री के जानकार उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें लैंड रोवर ब्रैंड की पहचान के मुताबिक ही शान शौकत और इनोवेटिव तकनीक होगी.

बुलिट का भी पूरा जोर इसी बात पर है. बुलिट ग्रुप के सीईओ पीटर स्टीफंस ने कहा, ''हमें पूरा यकीन है कि नए प्रॉडक्ट्स में हर वह बात होगी जिसके लिए लैंड रोवर जानी जाती है. ये उन लोगों को पसंद आएंगे जो पहले ही लैंड रोवर ब्रैंड के दीवाने हैं. और साथ ही उन लोगों को भी आकर्षित करेंगे जिन्होंने अब तक लैंड रोवर को नहीं चखा है.''