1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंगलैंड और अमेरिका अगले दौर में

२३ जून २०१०

काफ़ी कुछ दांव पर लगा था, लेकिन आख़िरकार ग्रुप सी में इंगलैंड ने स्लोवेनिया और अमेरिका ने अल्जीरिया पर जीत हासिल कर नॉक आउट दौर का टिकट कटाया. दोनों मैचों का नतीजा था 1-0

https://p.dw.com/p/O19M
गोल करने के बाद डोनोवानतस्वीर: AP

इस ग्रुप के आज के मैचों पर ही सारा दारोमदार था, कोई भी दो टीमें अगले दौर में जा सकती थीं. स्लोवेनिया के चार अंक थे, इंगलैंड और अमेरिका के दो-दो और अल्जीरिया का एक अंक. स्लोवेनिया के साथ मैच में इंगलैंड ने 23वें मिनट में ही बढ़त ले लिया, जब जेम्स मिलनर के पास पर डीफ़ो ने हेड करते हुए गोल दागा. दूसरे हाफ़ में रूनी ने एक ज़बरदस्त शॉट मारा, लेकिन वह गोलपोस्ट से टकरा गया. 1-0 का नतीजा इंगलैंड के लिए अगले दौर में जाने का टिकट था.

WM Südafrika 2010 Slowenien vs England Flash-Galerie
इंगलैंड के साथ मैच में स्लोवेनिया के खिलाड़ीतस्वीर: AP

अमेरिका और अल्जीरिया के बीच मैच में अल्जीरिया जीत के ज़रिये ही अगले दौर में जा सकता था, जबकि अमेरिका के लिए ड्रॉ भी काफ़ी होता. 90 मिनट ख़त्म होने तक कोई भी गोल नहीं हुआ. स्टॉपेज टाइम शुरू होने के बाद पहले ही मिनट में अमेरिका के लैंडन डोनोवान ने गोल दाग कर टीम के लिए जीत दर्ज कर ली. 1-0 की इस जीत के बाद अमेरिका के भी इंगलैंड की तरह पांच अंक हुए, लेकिन गोल औसत में बेहतर होने की वजह से वह तालिका में एक नंबर पर है. इंगलैंड को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: महेश झा