1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड सुपर-8 में पहुंचे

५ मई २०१०

आयरलैंड के साथ बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने आयरलैंड पर डकवर्थ लुइस सिस्टम के आधार पर जीत दर्ज की. बेहतर रन रेट का सहारा लेकर सुपर-8 में जगह बनाई. न्यूज़ीलैंड भी ज़िम्बाब्वे को 7 रन से हरा कर सुपर-8 में पहुंचा.

https://p.dw.com/p/NEUr
नहीं चले कीज़वॉटरतस्वीर: picture alliance / empics

इंग्लैंड आयरलैंड के मैच को दो बार बारिश के चलते रोकना पड़ा. जिस समय मैच दोबारा रोका गया उस समय आयरलैंड ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 14 रन बनाए थे. पहली बार बारिश ने मैच में दूसरे ओवर में ही खलल डाला जब आयरलैंड ने बिना विकेट खोए 4 रन ही जोड़े थे.

वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ सोमवार को मैच में इंग्लैंड को बेहद मायूसी का सामना करना पड़ा था क्योंकि अच्छा स्कोर बनाने के बावजूद टीम बारिश और विंडीज़ से हार गई थी. लेकिन मंगलवार को यही बारिश इंग्लैंड के लिए वरदान बनकर उतरी क्योंकि आयरलैंड की अपेक्षाकृत कमज़ोर टीम के ख़िलाफ़ भी उसने ज़्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया था.

इससे पहले विलियम रैंकिन और केविन ओ ब्रायन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के दो दो विकेट झटके और उसे 120 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया. आयरलैंड की फ़ील्डिंग भी शानदार रही. धीमी गति और उछाल वाली पिच पर इंग्लैंड की ओर से ओइन मॉर्गन ही पांच चौकों की मदद से 45 रन जुटा पाए.

Cricket Bangladesh gegen Neuseeland
तस्वीर: AP

आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफ़ील्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. इंग्लैंड के स्कोर में 32 रन जुड़ने तक ओपनर माइकल लुम्ब और क्रेग कीज़वॉटर पैवेलियन लौट चुके थे. कप्तान पॉल कॉलिंगवुड भी कमाल नहीं दिखा सके और 0 रन पर चलते बने.

स्टार बल्लेबाज़ के जॉन मूनी के हाथ कैच आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी मुश्किल की दलदल में धंसती नज़र आई. ऐसे में ल्युक राइट और ओइन मॉर्गन ने पारी को संभाला और 41 रन जो़ड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पास पहुंचाने में मदद की.


एक अन्य मैच में न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 7 रन से हरा कर सुपर-8 दौर में प्रवेश कर लिया है.

इस मैच में भी नतीजे के लिए डकवर्थ लुइस सिस्टम का सहारा लेना पड़ा. नेथन मैक्कलम ने 5 रन पर 3 विकेट और स्कॉट स्टायरिस ने 16 रन पर 3 विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी और पूरी टीम 16वें ओवर में 84 रन पर ही ढह गई.

ज़िब्बाब्वे की बल्लेबाज़ी इतनी ख़राब रही कि उसके 9 विकेट महज़ 26 रन के भीतर गिर गए. ख़राब मौसम में न्यूज़ीलैंड ने डकवर्थ लुइस सिस्टम के आधार पर लक्ष्य तय करते हुए हमेशा अपने को लक्ष्य से आगे रखा. 9वें ओवर में न्यूज़ीलैंड ने 1 विकेट खोकर 36 रन बनाए थे और डकवर्थ लुइस पद्धति के मुताबिक़ न्यूज़ीलैंड सात रन आगे था. इसी के चलते उसे सात रन से विजयी घोषित कर दिया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा मोंढे