1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"इंग्लैंड का दौरा करियर का सबसे मुश्किल पड़ाव"

२३ सितम्बर २०१०

पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि इंग्लैंड का दौरा उनके करियर के मुश्किल दौरों में से एक रहा. इंग्लैंड से वनडे और टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज पाकिस्तान हारा.

https://p.dw.com/p/PKlk
तस्वीर: AP

बुधवार को मैच फिक्सिंग के आरोपों और जांच के बीच ये सीरीज खत्म हुई. वनडे टीम के कप्तान अफरीदी ने जिओ टीवी से बातचीत में कहा, "14 साल के करियर में ये सबसे मुश्किल दौरों में से एक रहा. होटल से बाहर निकलना भी मुश्किल था क्योंकि लोग हमें चिढ़ाते थे और खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा दबाव था."

टेस्ट टीम के कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर के साथ वहाब रियाज से स्कॉटलैंड यार्ड की पुलिस ने पूछताछ की थी.

अफरीदी ने कहा, "आरोपों के कारण ये दौरा और मुश्किल नहीं रहा लेकिन टीम के बारे में इतनी ज्यादा बुरी खबरें दी गई थी कि हम पर बहुत दबाव था. खिलाड़ियों की मनोबल गिरा हुआ था और उसे उठाना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने अच्छी प्रतिक्रिया दी."

Cricket - Shahid Afridi
तस्वीर: AP

अफरीदी ने कहा कि वनडे क्रिकेट में रेफरल सिस्टम लागू किया जाना चाहिए. "वनडे में रेफरल सिस्टम होना ही चाहिए क्योंकि अंपायर का फैसला खेल बदल सकता है."

अफरीदी ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि वह टेस्ट टीम से रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं और संयुक्त अरब अमीरात में दक्षिण अफ्रीका के साथ आने वाली सीरीज के टेस्ट मैचों में खेल सकते हैं. "मैं बोर्ड से बात करूंगा. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट एक कठिन दौर से गुजर रहा है और हम सीनियर खिलाड़ियों को टीम को इस संकट से निकलना होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें