1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड के सामने धराशायी हुआ आस्ट्रेलिया

२९ दिसम्बर २०१०

चौथे टेस्ट के चौथे दिन एक पारी और 157 रन से जीत हासिल कर इंग्लैंड ने 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर एशेज में बढ़त हासिल की है. इंग्लैंड 2-1 से आगे हैं और उसके तेवर बता रहें कि वो यहीं नहीं रुकने वाला.

https://p.dw.com/p/zqwq
तस्वीर: picture alliance/empics

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन लंच होने से पहले ही इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली. आस्ट्रेलिया के अंतिम खिलाड़ी को आउट करते ही अंग्रेज खिलाड़ी हवा में मुक्के लहराते हुए मेलबर्न के क्रिकेट मैदान में चक्कर लगाने लगे. दर्शकों के बीच बैठे उनके हजारों समर्थक गाने की धुन पर थिरकते हुए नारेबाजी करते हुए उनका जोश बढ़ा रहे थे.

Cricket - 2010 Ashes Series
तस्वीर: picture alliance/empics

मैच के चौथे दिन आस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेटों के नुकसान पर 169 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया. जीत के लिए उन्हें और 246 रनों की जरूरत थी.कंगारुओं की बाकी टीम केवल 89 रन और जोड़ कर ही आउट हो गई.

क्रिसे ट्रेमलेट ने मिशेल जॉनसन को दूसरे ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जॉन्सन महज छह रन ही बना सके. पीटर सिडल ने थोड़ा संभल कर खेला और ग्रैम स्वान की गेंद पर केविन पीटरसन को लॉन्ग ऑन पर कैच थमाने से पहले 40 रन जुटाने में कामयाब रहे.

घायल रेयॉन हैरीस उनकी जगह नहीं ले सके और बेन हिल्फेनहाउस ने क्रीज संभाला. पर वो भी टीम ब्रेसनैन की गेंद पर विकेटकीपर मैट प्रायर को कैच थमा बैठे इसके साथ ही मैच पूरा हुआ. ब्रैड हैडिन ने सिडल के साथ अच्छी साझीदारी निभाई और 55 रन बनाकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड की तरफ से टिम ब्रेस्नैन सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने महज 50 रन देकर चार शीर्ष बल्लेबाजों को वापस भेज दिया और इसके साथ ही टीम के लिए जीत की बुनियाद तैयार कर दी.

जीत के बाद अंग्रेज टीम के कप्तान एंट्र्यू स्ट्रॉस ने कहा,"हमने इस जीत के लिए काफी मेहनत की है, ये जानकर कि हम अपने साथ वापस क्या लेकर जाने वाले हैं हम बेहद खुश और उत्साहित हैं. हमारी टीम के लिए ये खास मौका है. यहां आ कर एशेज जीतना वो पल है जो लंबे समय तक हम सबकी यादों में बना रहेगा."

हार से निराश नजर आ रहे आस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग ने इस मौके पर कहा,"हमारे लिये ये कठिन सप्ताह रहा है, पारी और इतने रन से हारना निश्चित रुप से हमारे लिए निराशाजनक है, लेकिन आप लोगों का इसका पूरा श्रेय इंग्लैंड की टीम को देना चाहिए. उन्होंने सीरीज की शुरुआत से ही बहुत अच्छा खेल दिखाया है." इसके साथ ही पोंटिंग ने ये भी माना कि उनकी खुद की बल्लेबाजी बहुत खराब रही है.

1986-87 में माइक गैटिंग ने इंग्लैंड की टीम को आस्ट्रेलिया में एशेज में 2-1 से जीत दिलाई थी. एशेज का अंतिम मैच सिडनी में अगले हफ्ते होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी