1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड क्रिकेट प्रमुख पर मुकदमा करेंगे ललित मोदी

१७ जून २०१०

इंडियन प्रीमियर लीग से निलंबित ललित मोदी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पर लंदन में मानहानि का मुकदमा करेंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ने कहा था कि ललित मोदी विश्व क्रिकेट को नष्ट करना चाहते हैं

https://p.dw.com/p/Nso9
तस्वीर: UNI

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख गिलेस क्लार्क ने आरोप लगाए थे कि ललित मोदी इंग्लिश काउंटी टीम के खिलाड़ियों के साथ नई बाग़ी टी20 लीग शुरू करना चाहते हैं. क्लार्क ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक इमेल लिखा था जिसमें उन्होंने ललित मोदी को भारतीय, इंग्लिश और विश्व क्रिकेट के लिए नुकसानदेह बताया था.

समाचार एजेंसी एएफपी ने बीबीसी के हवाले से लिखा है कि मोदी ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा कि उन्होंने लंदन हाईकोर्ट में क्लार्क के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है."मोदी ने क्लार्क के इमेल में अपमानजनक आरोपों की शिकायत की है. ये इमेल क्लार्क ने 2 मई 2010 के दिन शशांक मनोहर को भेजी थी. क्लार्क ने अपने मेल में आरोप लगाया था कि मोदी विश्व क्रिकेट को नष्ट करना चाहते हैं और आईसीसी नियमों का उल्लंघन करते हुए बाग़ी लीग शुरू करने की योजना बना रहे हैं."

Neugewählter Vorstand der indischen Cricket Kontrollstelle
तस्वीर: AP

मोदी ने सिरे क्लार्क के दावे को खारिज किया है. इस मुद्दे पर यूरोप में छुट्टी मना रहे मोदी से किसी तरह की टिप्पणी नहीं मिल सकी है.

क्लार्क ने कहा था कि मोदी ने लैंकशायर, वॉर्विकशायर और यॉर्कशायर के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली में 31 मार्च को प्रस्तावित नई लीग के बारे में गुप्त बैठक की थी और इस बारे में संबंधित क्रिकेट संघों को कोई जानकारी नहीं थी.

बीसीसीआई ने आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी को 25 अप्रैल को निलंबित कर दिया और भ्रष्टाचार, कर चोरी, और धांधली के आरोपों की जांच शुरू की.

मोदी तीन साल से आईपीएल को वन मैन शो की तरह चला रहे थे और उन्होंने इसे दुनिया भर में एक फायदेमंद बिजनेस के तौर पर स्थापित कर दिया था. एक ऐसा बिज़नेस जिसमें खिलाड़ी से लेकर क्रिकेट अधिकारी और मंत्रियों तक के नाम उछले.

मोदी पर आईपीएल बोलियों के भाव बढ़ाने, टीमों में प्रॉक्सी हिस्सेदारी रखने और ब्रॉडकास्टिंग के सौदों में रिश्वत लेने के आरोप हैं.

रिपोर्टः एएफपी/आभा मोंढे