1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड ने फिर ऑस्ट्रेलिया को हराया

२५ जून २०१०

नेटवेस्ट सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंद से और मोर्गन ने बल्ले से कमाल दिखाया. सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पीछे.

https://p.dw.com/p/O2cC
ब्रॉड ने लिए चार विकेटतस्वीर: AP

पांच मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया टॉस जीता और मैच हार गया. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन ज्यादातर बल्लेबाज डटकर खेलने में नाकाम रहे. सलामी बल्लेबाज टिम पैने 16 रन बनाकर चलते बने. एक छोर शेन वॉटसन ने संभाला, पर उनका साथ देने आए कप्तान रिकी पोटिंग 13 और उपकप्तान माइकल क्लार्क एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.

Cricket England Australien
तस्वीर: AP

दोनों बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने. थोड़ी देर बाद 57 रन बनाकर खेल रहे शेन वॉटसन भी विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. टीम को संभालने की जबरदस्त कोशिश कैमरून व्हाइट ने की. उन्होंने नाबाद 86 रन की पारी खेली. व्हाइट के साथ निभाते हुए स्टीवन स्मिथ ने 41 उपयोगी रन बनाए. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई और टीम ने सात विकेट खोकर 239 रन बनाए.

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरूआत भी खराब रही. कीजवेटर आठ रन बनाकर आउट हुए. लेकिन पहले झटके के बाद टीम के बाकी सभी बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली. एंड्र्यू स्ट्रॉस ने 51, केविन पीटरसन ने 33 और पॉल कॉलिंगवुड ने 48 रन बनाए.

192 पर चार विकेट गिरने के बाद इओन मोर्गन क्रीज ने एक बार फिर टीम की जीत की इबारत लिख दी. मोर्गन के 51 रन की बदौलत टीम 211 तक पहुंची और फिर आसानी से जीत भी गई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांधने में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह नाकाम रही. मोर्गन ने पहले मैच भी में नाबाद 103 रन बनाए थे.

नेटवेस्ट सीरीज का अगला मैच 27 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है. यह मैच इंग्लैंड के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. टीम 2-0 की बढ़त को 3-0 कर सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. इससे टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनोवैज्ञानिक मजबूती भी मिलेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़