1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लैंड में पाकिस्तान को हराने का माद्दा है

६ मई २०१०

इंग्लैंड के कोच एंडी फ़्लावर का कहना है कि उनकी टीम मौजूदा ट्वेंटी20 वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को हरा कर बड़ा उलटफेर कर सकती है. वर्ल्ड कप के अगले दौर सुपर-8 के पहले मैच में पाकिस्तान का मुक़ाबला इंग्लैंड से होना है.

https://p.dw.com/p/NFXI
तस्वीर: AP

एंडी फ़्लावर का मानना है कि पाकिस्तान की टीम को हल्के में लेने की ग़लती नहीं की जा सकती. "पाकिस्तान एक बेहद ख़तरनाक टीम है. ट्वेंटी20 मैच जीतने के मामले में उनका रिकॉर्ड बेहतर है. लेकिन हमें लगता है कि हमारी भी टीम उन्हें टक्कर दे सकती है."

फ़्लावर के मुताबिक़ पाकिस्तान की टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके गेंदबाज़ी आक्रमण में भी विविधता है लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिखाया है कि उनके पास भी हमला करने का जज़्बा है.

Cricket Craig Kieswetter
तस्वीर: picture alliance / empics

इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाज़ी क्रम में सबसे मज़बूत स्तंभ बन कर उभरे हैं इयोन मोर्गन जिन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ मैच में 55 रन बनाए जबकि आयरलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने 45 रन की पारी खेली. लेकिन फ़्लावर मानते हैं कि मोर्गन अभी और भी अच्छा खेल सकते हैं.

ज़िम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज़ एंडी फ़्लावर ने कहा, "मैं उस खिलाड़ी को किसी खांचे में फ़िट नहीं करना चाहता. वह हर तरीक़े से बैटिंग कर सकता है और अभी यह उसके करियर की शुरुआत है. वह टेस्ट क्रिकेट खेलता है या नहीं यह मुझे नहीं पता. लेकिन वह ऐसा खिलाड़ी है जो दबाव को बहुत अच्छे से झेल सकता है."

मोर्गन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी के प्रदर्शन के चलते सबकी आंखों को अपनी बैटिंग पर केंद्रित किया है लेकिन एक बल्लेबाज़ के रूप में उनकी मानसिक मज़बूती की तारीफ़ सब कर रहे हैं. "मुझे लगता है कि वह चीज़ों को नाप तोल कर देखते हैं. उनमें खेल को समझने की अच्छी समझ है. वह उन्मुक्त भाव से खेलना चाहते हैं और हम उसे नहीं रोकना चाहते. हम चाहते हैं कि वह आज़ादी से अपने फ़ैसले करें."

इंग्लैंड की टीम का सुपर-8 तक पहुंचना बड़ा दिलचस्प रहा है. बारिश से प्रभावित मैच में वेस्ट इंडीज़ ने इंग्लैंड को हरा दिया था जबकि इंग्लैंड ने 191 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन अगले ही मैच में बारिश उसके लिए मददगार साबित हुई जब औसत बल्लेबाज़ी के बाद भी इंग्लैंड आयरलैंड के ख़िलाफ़ मैच बचाने में कामयाब रही और सुपर-8 में पहुंच गई.

पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से हारी लेकिन उसने बांग्लादेश को हराया. पाकिस्तान का अगले दौर में पहुंचना ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर निर्भर था और बांग्लादेश की हार से पाकिस्तान की सुपर-8 में सीट सुनिश्चित हो गई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा