1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरनेट पर अपना नाम ढूंढता है जेम्स बॉन्ड

१० नवम्बर २०१२

स्काईफॉल के साथ जेम्स बॉन्ड एक बार फिर सिनेमाघरों में है और डैनियल क्रेग बार बार अपना नाम इंटरनेट में ढूंढ रहे हैं. बॉन्ड फिल्मों का मौजूदा नायक ऐसा करने से खुद को रोक नहीं पाता और कभी कभी पोर्न फिल्में भी देख लेता है.

https://p.dw.com/p/16gby
तस्वीर: Reuters

पहली बार ब्रिटिश जासूस जेम्स बॉन्ड बनने के बाद डैनियल क्रेग बॉन्ड फिल्मों से बाहर आ जाना चाहते थे. शुक्रवार को बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म रिलीज हुई है और इसके तुरंत बाद ही डैनियल क्रेग ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है. 44 साल के ब्रिटिश अभिनेता आम तौर पर मीडिया से बहुत कम बातचीत करते हैं. हालांकि इस बातचीत में उन्होने माना कि अपना नाम को बार बार गूगल में ढूंढने से रोक पाना उनके लिए एक कठिन काम है.

Filmplakat James Bond Skyfall
तस्वीर: 2012 Sony Pictures Releasing

अमेरिकी पत्रिका रोलिंग स्टोन्स से बातचीत में डैनियल क्रेग ने कहा है, "मैं इस फिल्म में घुसने के साथ ही इससे बाहर आ जाना चाहता था लेकिन उन्होंने मुझे बाहर नहीं जाने दिया और मैं कुछ और फिल्में करने पर रजामंद हो गया. वैसे देखना होगा कि यह फिल्म कैसा कारोबार करती है क्योंकि कारोबार तो कारोबार है." डैनियल क्रेग ने यह इंटरव्यू फिल्म स्काईफॉल के हिट होने के पहले ही दिया. फिल्म ने दुनिया भर में करीब 32 करोड़ डॉलर कमा लिए हैं और बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर रखने वाली एजेंसी एग्जिबिटर रिलेशंस को उम्मीद है कि अमेरिकी सिनेमाघरों में उतरने के पहले सप्ताहांत में ही फिल्म कम से कम 7.5 करोड़ डॉलर की कमाई कर लेगी.

Filmszene James Bond Skyfall
तस्वीर: 2012 Sony Pictures Releasing

इंटरव्यू देने वालों की हड़बड़ी में बगैर सोचे समझे कही बातों को छापने के लिए मशहूर पत्रिका के साथ बीयर की कुछ चुस्कियों के बाद डैनियल क्रेग खुलते चले गए. उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर अपना नाम ढूंढने की छटपटाहट को वह रोक नहीं पाते हैं. यह पूछने पर क्या वो इंटरनेट पर अपना नाम गूगल करते है? डैनियल ने कहा, "दरअसल मैं ऐसा न करने की कोशिश करता हूं, सच में लेकिन मैं खुद को रोक नहीं पाता." डैनियल मानते हैं कि कंप्युटर में ताला लगा कर ही शायद वह खुद को रोक सकते हैं लेकिन उस तरह से भी यह एक बीमारी ही होगी. डैनियल का कहना है कि इसके अलावा वह कभी कभी पोर्न फिल्में भी देखते हैं और कहते हैं, "क्या किया जा सकता है आखिर, मैं भी एक इंसान हूं."

साल 2000 में आई फिल्म "सम वॉयसेज" समेत कई फिल्मों में सामने से नंगे नजर आ चुके डैनियल का कहना है कि नंगा होना उनके लिए कभी कोई मुद्दा नहीं रहा. डैनियल के मुताबिक, "साथ में कोई लड़की हो या पुरुष मुझे नंगे जिस्म से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैंने यह मंच पर किया है, कई फिल्मों में किया है लेकिन मैं यह जेम्स बॉन्ड की फिल्म के लिए नहीं कर रहा हूं."

एनआर/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी