1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरनेट पर खबरों की सरगर्मियां

ऋतिका राय१० अक्टूबर २०१४

देखिए सोशल मीडिया पर आज कौन सी खबरें ट्रेंड कर रही हैं..

https://p.dw.com/p/1DT3F
Symbolbild - Twitter
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S.Stache

कभी देश की राजनीति, बाजार की हलचल तो कभी पड़ोस में या अपने साथ हुई किसी घटना के बारे में लोग फेसबुक और ट्विटर पर चर्चा करते हैं. आइए देखें अभी किन विषयों पर हो रही चर्चा.

#NobelPeacePrize

2014 का नोबेल शांति पुरस्कार भारत के कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को दिया गया है. सत्यार्थी कई सालों से भारत में बचपन बचाओ आंदोलन की वकालत करते आए हैं और मलाला लड़कियों की शिक्षा के लिए लड़ती आई हैं. एक ओर दोनों देशों की सीमा पर गोलीबारी की खबरों आ रही हैं और दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान को एक साथ नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया. ऐसे में दोनों देशों से इस पर खुशी और हैरानी से भरी कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

#MarkZuckerberg

फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग भारत में हैं. आज जकरबर्ग ने भारत के सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जकरबर्ग की मुलाकात आज ही होनी है. इन हाई प्रोफाइल मुलाकातों से डिजिटल क्रांति की तमाम उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

#SunandaPushkar

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की रिपोर्ट में जहर का पता चलने की खूब चर्चा हो रही है. पुष्कर के भाई ने सीबीआई जांच की मांग की है और शक जताया है कि पुष्कर की मौत सुनियोजित तरीके से हुई. दूसरी ओर बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुनियोजित हत्या की दलील के पक्ष में बयान दिया है.

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस पर दबाव में काम करने के आरोप लग रहे हैं. पुष्कर के शव परीक्षण की यह अंतिम और निश्चित रिपोर्ट नहीं है.

सोशल मीडिया में चल रही अन्य खबरों और ट्विटर पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.