1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडियन ऑयल डिपो में आग लगी, बुझी

१८ जनवरी २०११

नवी मुंबई में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो में सोमवार रात लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया हैं. आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को आठ घंटे से ज्यादा समय तक जूझना पड़ा. जानमाल के नुकसान की खबर नहीं.

https://p.dw.com/p/zyzt
तस्वीर: AP

यह आग सोमवार आधी रात के बाद लगी. घटनास्थल पर करीब 15 फायर इंजन भेजे गए हैं ताकि आग को फैलने से रोका जा सके. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने में उन्हें कई घंटे लगे. आग जिस डिपो में लगी वहां लुब्रीकेंट्स को तेल में मिलाया जाता है.

इस आग की वजह से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के गोदाम में जमा हजारों लीटर लुब्रीकेंट तेल जल जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आईओसी ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है.

आग नवी मुंबई के पास तलोजा इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार रात करीब दो बजे लगी.

आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. इससे पहले अक्तूबर 2009 में जयपुर के बाहरी इलाके में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिपो में आग लगी जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. जयपुर डिपो में लगी आग को बुझाने में एक हफ्ते से ज्यादा का समय लगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल